बिहार

bihar

ETV Bharat / jagte-raho

दारोगा की पत्नी बोली- शराब के नशे में पति ने मुझे और बच्चे को मार दी गोली

पटना में एक दारोगा ने पत्नी और अपने तीन साल की बच्ची को गोली मार दी. घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल महिला

By

Published : Mar 25, 2019, 7:41 PM IST

Updated : Mar 25, 2019, 8:06 PM IST

पटना: राजधानी के रतनपुर थाना इलाके से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक दारोगा ने पत्नी और 3 साल की बच्ची को गोली मार दी. आरोपी दारोगा का नाम विजय नट बताया जा रहा है, जो स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित है.

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल पत्नी और बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं, मौका मिलते ही आरोपी दारोगा विजय नाट घटनास्थल से फरार हो गया.

घायल महिला का बयान

दारोगा ने पी रखी थी शराब
इधर, घटना के बाद अस्पताल में भर्ती दारोगा की पत्नी ने बताया कि अचानक से दारोगा घर में घुसा और पिस्तौल निकालकर धमकी देने लगा कि वो सबको मार देगा. देखते ही देखते उसने उनपर गोली चला दी. आरोपी दारोगा की पत्नी ने बताया कि उसने शराब पी रखी थी. शराब के ही नशे में उसने गोलियां चलाई.

Last Updated : Mar 25, 2019, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details