बिहार

bihar

ETV Bharat / jagte-raho

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा हाजीपुर कोर्ट, 1 कैदी और 2 पुलिस कर्मी घायल

हाजीपुर कोर्ट में कैदी मनीष कुमार को पेशी के लिए लगा गया था. जहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने उस पर ताबड़तोर फायरिंग करना शुरू कर दिया.

जानकारी देते एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो

By

Published : May 23, 2019, 7:27 PM IST

Updated : May 23, 2019, 8:31 PM IST

वैशालीः हाजीपुर कोर्ट परिसर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसमें दो पुलिसकर्मी और एक कैदी बुरी तरह घायल हो गए. गोलियों की तड़तड़ाहट सुन कर कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई.

कोर्ट में कैदी पर चलाई गोली
दरअसल, हाजीपुर कोर्ट में कैदी मनीष कुमार को पेशी के लिए लगा गया था. जहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने पुलिस कस्टडी में उस पर ताबड़तोर फायरिंग करना शुरू कर दी. दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में बेखौफ अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरे इलाके में भगदड़ मच गई.

जानकारी देते एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो

कैदी हुआ घायल
अपराधियों ने दो पुलिसकर्मियों और एक कैदी को गोली मारकर घायल कर दिया. वहीं, अपराधी कोर्ट परिसर में ही पिस्टल फेंककर फरार हो गए. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. आशंका जताई जा रही है कि अपराधी जेल में बंद सोना लूट मामले के आरोपी मनीष तेलिया की हत्या करने की नियत से आए थे.

सभी घायल पीएमसीएच रेफर
घायल कैदी और पुलिसकर्मी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं, अपराधियों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी की गई है. लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
हालांकि घटना की सूचना मिलते ही वैशाली एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी ली. एसपी ने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कही है.

Last Updated : May 23, 2019, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details