बेगूसराय: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह चुनाव जीतने के लिए पूरे दमखम के साथ मेहनत कर रहे हैं. गिरिराज लगातार सुदूर ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों के साथ जनसंवाद कर रहे हैं और जनता से अपने पक्ष में वोट डालने की भी अपील कर रहे हैं.
वोटरों को लुभाने में जुटे गिरिराज
दरअसल, बेगूसराय में चौथे चरण में चुनाव होना है. इसके लिए सभी पार्टी जोर-शोर से अपने-अपने वोटरों को आकर्षित करने में जुट गई है. इस क्रम में बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह ताबड़तोड़ मेहनत कर रहे हैं.
चुनाव प्रचार करते गिरिराज सिंह लोगों से कर रहे अपील
गिरिराज सिंह बखरी, बलिया साहेबपुर कमाल, चेरिया बरियारपुर ब्लॉक के गांव मोहल्ले जाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं. इस दौरान उनके समर्थक भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगा कर उनका स्वागत कर रहे हैं.
29 अप्रैल को होना है चुनाव
बता दें कि लोकसभा चुनाव में बिहार की सबसे चर्चित सीट रही बेगूसराय से गिरिराज सिंह को सीपीआई से कन्हैया कुमार और महागठबंधन से तनवीर हसन टक्कर दे रहे हैं. यहां चौथे चरण यानी 29 अप्रैल को चुनाव होना है.