बिहार

bihar

ETV Bharat / elections

दूसरे चरण के मतदान पर बोले ADG हेडक्वार्टर- जल से लेकर आसमान तक सुरक्षाबलों की तैनाती

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. दूसरे चरण के मतदान में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पानी से लेकर आसमान तक सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है और सभी हर गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जा रही है.

एडीजी जितेंद्र कुमार
एडीजी जितेंद्र कुमार

By

Published : Nov 3, 2020, 9:25 AM IST

पटना:बिहार के महापर्व के दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं. जिसे लेकर विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ ही चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

मतदान के लिए कड़े बंदोबस्त

  • सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल की तैनाती
  • जिन मतदान केंद्रों पर ज्यादा बूथ हैं वहां अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती
  • सेक्टर पेट्रोलिंग और सुपर सेक्टर पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था
  • अनुमंडल स्तर और जिला मुख्यलय स्तर पर सुरक्षा बल तैनात
  • नदियों वाले इलाके में रिवर पेट्रोलिंग की व्यवस्था
  • बड़ा क्षेत्र होने के कारण एरियल रेकी की भी व्यवस्था
  • संवेदनशील इलाकों में अति वरीय पदाधिकारियों की भी तैनाती
    मतदान के लिए कड़े बंदोबस्त

'सभी लोग लोकतंत्र के महापर्व में अपने मत का प्रयोग जरूर करें. किसी को भी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी. सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं'- जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

संवेदनशील इलाकों पर पैनी नजर
बिहार के 5 विधानसभा क्षेत्र जो संवेदनशील हैं वहां पर भी अतिरिक्त विशेष सुरक्षा बलों के साथ अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती की गई है. साथ ही एरियल सर्विलांस भी किया जा रहा है और मोटर बोट के जरिए नदी में भी पेट्रोलिंग किया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र कुमार ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details