पटनाःसरकार का दावा है कि इस बार पटना में जलजमाव (Water logging in Patna) नहीं होगा. लगातार हुई दो दिनों की बारिश में पटना निगम के दावों की हवा निकल गई. कई इलाके जलमग्न हो गए. सड़कों पर इतना पानी भर गया कि लोग परेशान हैं.
इसे भी पढ़ेंःबिहार में बाढ़: कई स्थानों पर गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
दीघा में जलजमाव की स्थिति
दरअसल, प्रदेश में इन दिनों मानसून (Monsoon In Bihar) काफी सक्रिय हो गया है. पटना सहित प्रदेश के दर्जनों शहरों में भारी बारिश हो रही है. राजधानी पटना में भी पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण दीघा (Bigha), इंद्रपुरी (Indrapuri), राजीव नगर (Rajiv Nagar), आशियाना नगर (Ashiyana Nagar) और पाटलिपुत्र (Patliputra) जैसे रिहायशी इलाकों में भी जलजमाव से लोग परेशान हैं. जलजमाव के कारण छोटी-बड़ी वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लग गया है.
दीघा की स्थिति यह है कि लोग गाड़ी लेकर बाजार तक नहीं जा पा रहे हैं. स्थानीय लोग बताते हैं कि नालों और सीवरेज की स्थिति (Condition of Sewage in Patna) ठीक नहीं होने से पानी की निकासी (Drainage of water) नहीं हो पा रही है. इलाके में रहने वाले लोगों ने इसके लिए कई बार नगर निगम (Patna Nagar Nigam) के अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की है लेकिन सारी शिकायतें ठाक के तीन पात साबित होती दिख रही है.
नगर निगम का दावा हुआ फुस्स
बिहार में मानसून से पहले पटना नगर निगम दावा कर रहा था कि राजथानी में इस बार जलजमाव की स्थिति नहीं बनेगी. निगम के दावों के अनुसार पटना के सभी 9 बड़े नालों के साथ छोटे नालों की सफाई कर ली गई है. वहीं पटना के संप हाउसों में भी मरम्मती का काम भी बारिश से पहले ही पूरा कर लिया गया था. वहीं पटना के संप हाउसों में नए अतिरिक्त पंप भी लगाए गए थे.