पटना:राजधानी पटना में राजस्व समिति के सभागार ( Revenue Committee Auditorium ) में ट्रांसजेंडर समुदाय ( Transgender Community ) के कोविड-19 वैक्सीनेशन ( Covid-19 Vaccination ) की रिपोर्ट दोस्ताना सफर के द्वारा जारी किया गया. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 17 मई 2021 को ट्रांसजेंडर समुदाय का आसानी से टीकाकरण हो इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी किया गया था. पूरे बिहार में पटना जिले में सर्वाधिक 1302 ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को टीकाकृत किया गया है.
ये भी पढ़ें-आज पंचायत चुनाव के छठे चरण का मतदान, 37 जिलों के 57 प्रखंड में डाले जाएंगे वोट
दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की अध्यक्षता में ट्रांसजेंडर समुदाय के कोरोना वैक्सीनेशन की रिपोर्ट दोस्ताना सफर के द्वारा जारी किया गया. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह, दोस्ताना सफर की सचिव रेशमा प्रसाद सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी और ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्य मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-दिवाली से पहले उपचुनाव के नतीजों में दिखा देश का मूड, बीजेपी के लिए क्यों बजी खतरे की घंटी ?