बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दबंगों ने पूर्व CM की भांजी को बेरहमी से पीटा, पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें

बिहार के गया में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former Chief Minister Jitan Ram Manjhi) की भांजी और उनके परिजनों को बदमाशों ने जमकर पीटा. जिससे कई लोग घायल हो गये हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों का हालचाल जानने के लिए जीतन राम मांझी अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर यह घटना उनके साथ होती तो गोली चार्ज कर देते.

big news of bihar
बिहार की बड़ी खबर

By

Published : Mar 22, 2022, 7:04 PM IST

दबंगों ने पूर्व CM की भांजी को बेरहमी से पीटा, मांझी बोले- 'हमारे घर घटना होती तो 2-4 को गोली मार देते'
बिहार के गया में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former Chief Minister Jitan Ram Manjhi) की भांजी और उनके परिजनों को बदमाशों ने जमकर पीटा. जिससे कई लोग घायल हो गये हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों का हालचाल जानने के लिए जीतन राम मांझी अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर यह घटना उनके साथ होती तो गोली चार्ज कर देते.

लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से रांची से लाया जा रहा दिल्ली
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ गई है. लालू की किडनी 80 प्रतिशत काम नहीं कर रही है. डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली (Lalu Yadav Shifted to Delhi AIIMS) लाया जा रहा है. पढ़ें पूरी अपडेट

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी, रांची रिम्स से दिल्ली एम्स रेफर
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत फिर से बिगड़ गई है. उन्हें इलाज के लिए रिम्स से दिल्ली एम्स रेफर किया गया है. लालू यादव को एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जा रहा है. उनके साथ डॉक्टरों की टीम भी मौजूद है. पढ़ें पूरी खबर.

लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी, परिवार के कई लोग और शुभचिंतक पहुंचे रांची
चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव और आरके राणा की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए रिम्स के चिकित्सकों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली में एम्स भेजने का निर्णय लिया है.

इंडियन आइडल-9 फेम मान्या और शशि के गीतों ने मोहा सबका मन, झूम उठे दर्शक
मुंगेर में अंग महोत्सव और बिहार दिवस 2022 (Bihar Diwas 2022) के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के पहले दिन इंडियन आइडल 9 की फेम मान्या नारंग और बुर्ज खलीफा गाना के गायक शशि सुमन की जोड़ी ने प्रस्तुति दी. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में बिहार दिवस कार्यक्रम का आयोजन, डीएम ने दी योजनाओं की जानकारी
नवादा में बिहार दिवस कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया. जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए. इससे पहले डीएम यशपाल मीणा और एसपी डीएस सावलाराम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस बार बिहार दिवस कार्यक्रम का थीम 'जल-जीवन हरियाली' रखा गया था. पढ़ें पूरी खबर...

VIP चीफ मुकेश सहनी के खिलाफ NDA में गोलबंदी, निषाद कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने 'शक्ति प्रदर्शन'
एमएलसी अर्जुन सहनी ने वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) पर एनडीए से गद्दारी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने शीर्ष नेतृत्व से उनको मंत्री पद से बर्खास्त करने और गठबंधन से बाहर निकालने की मांग की है. वहीं, बीजेपी विधायक संजय सरावगी (BJP MLA Sanjay Saraogi) ने कहा कि यूपी चुनाव के दौरान वीआईपी अध्यक्ष को अपनी सीमा नहीं लांघनी चाहिए थी.

बिहार दिवस पर छपरा के सैंड आर्टिस्ट ने बालू पर उकेरी विशेष कलाकृति, डीएम-एसपी ने की सराहना
छपरा में बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन (Program Organized on Occasion of Bihar Diwas) किया गया. इस कार्यक्रम में अशोक के हाथों के हुनर ने कमाल किया है. बालू पर आकर्षक कलाकृति उकेरी है.

होली के बाद ट्रेनों में ठसाठस भीड़, सीटें फुल होने से यात्री परेशान
बिहार में होली के बाद अब प्रवासी वापस अपने कामों को लौट रहे हैं. ऐसे में लंबी दूरी की ट्रेनों में ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. सीट कंफर्म नहीं हो पाने से कई लोगों को यात्रा स्थगित करनी पड़ी. जनरल बोगी में बहुत सारे यात्रियों ने गैलरी में ही नीचे बैठकर सफर शुरू किया. पढ़ें पूरी खबर..

RJD ने बोचहां उपचुनाव में किया जीत का दावा, कहा- 'BJP के धोखे से मुसाफिर पासवान की आत्मा भी होगी दुखी'
मुजफ्फरपुर जिले की बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव 12 अप्रैल को होना है, जिसे लेकर सियासत तेज हो गई है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने उपचुनाव में आरजेडी प्रत्याशी अमर पासवान (RJD candidate Amar Paswan) की जीत का दावा किया है. वहीं, उन्होंने रमई राम को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details