पटना:दुल्हिन बाजार अंतर्गत सिंघाड़ा गांव में एक की परिवार के दो सगे भाइयों और चाचा की मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त गजेंद्र कुमार, शंकर कुमार और मोहन साव के रूप में हुई है. मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया. घर का चिराग बुझने से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.
दम घुटने से हुई मौत
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह गजेंद्र कुमार और शंकर कुमार अपने चाचा मोहन के साथ के साथ कुएं की सफाई करने के लिए उसके अंदर उतरे थे. यहां दम घुटने से तीनों बेहोश हो गए. ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली तो आनन-फानन में तीनों को कुएं से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए पीएचसी ले जायागा. यहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल लोगों ने काटा बवाल
इसके बाद ग्रामीणों ने पीएचसी में जमकर बवाल काटा और अस्पताल के एम्बुलेंस को पटना की तरफ लेकर चले गए. हालांकि बाद में परिजनों ने शव को पुलिस के हवाले कर दिया. जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.
इधर, अपने दोनों बेटे की मौत की खबर सुनते ही पिता सुरेश साव और माता का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार मृतक गजेंद्र कुमार का मंगलवार को मिलिट्री में भर्ती के लिए दौड़ की परीक्षा थी.
अस्पताल आने के पहले ही हो चुकी थी मौत
दुल्हिन बाजार पीएचसी के डॉक्टर आनंद ने बताया कि अस्पताल आने के पहले ही गजेंद्र कुमार, शंकर कुमार और मोहन साव की मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि कुएं के अंदर ऑक्सीजन की कमी होने के कारण तीनों का दम घुट गया, जिससे उनकी मौत हो गई.