बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बोले तेजस्वी- शिक्षकों को वेतन नहीं, मानव श्रृंखला के नाम पर बहाये जा रहे करोड़ों

मानव श्रृंखला को कवर करने के लिए 12 हेलीकॉप्टरों का सहारा लिया जा रहा है. वहीं, तीन प्लेन से फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जायेगी. इसके अलावा बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल से फोटोग्राफी की जायेगी.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

By

Published : Jan 18, 2020, 11:11 AM IST

Updated : Jan 18, 2020, 2:40 PM IST

पटना: बिहार सरकार एक बार फिर से विश्व की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी में जुटी है. इसे लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि मानव शृंखला के नाम पर सरकार पानी की तरह पैसे बहा रही है.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट में लिखा- सामाजिक, राजनीतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह के दागदार चेहरे पर हाई-रेजलूशन फिल्टर लगाकर फेस चमकाने वास्ते 15 हेलिकॉप्टरों में मुंबई से फोटोग्राफर बुलाए जा रहे हैं.

सिपाही परीक्षा रद्द की गयी, शिक्षकों को वेतन नहीं लेकिन मानव शृंखला की नौटंकी पर पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है.

एक दूसरे ट्वीट में तेजस्वी यादव ने लिखा- याद किजीए बिहार में आयी बाढ़ और भ्रष्टाचार जनित पटना के जल जमाव को. लोग त्राहिमाम कर रहे थे.

तेजस्वी यादव का ट्वीट

राहत के लिए एक हेलिकॉप्टर तक नीतीश सरकार के पास नहीं था लेकिन करोड़ों रुपए वाली सरकारी फेयर एंड लवली से चेहरा चमकाने वास्ते 15 हेलिकॉप्टर और मुंबई से फोटोग्राफर बुलाए जा रहे है.

हेलीकॉप्टर के साथ प्लेन से भी होगी रिकॉर्डिंग
बता दें कि मानव श्रृंखला को कवर करने के लिए 12 हेलीकॉप्टर का सहारा लिया जा रहा है. वहीं, तीन प्लेन से फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जायेगी. इसके अलावा बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल से फोटोग्राफी की जायेगी. वहीं, सबसे बड़ी मानव श्रृंखला की मान्यता के लिए विश्व की एजेंसियों को आमंत्रित किया गया है. जिसमें लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लोगों को भी बुलाया गया है.

Last Updated : Jan 18, 2020, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details