पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने जब से राज्यसभा में जाने की इच्छा जताई है, तब से बिहार की राजनीति में जबरदस्त हलचल मच गई है. उधर, बिहार सरकार में जेडीयू की सहयोगी बीजेपी भी नीतीश कुमार को राज्यसभा भेजने का समर्थन कर रही है. इस बीच, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में बीजेपी के पास कोई मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है.
दिल्ली से पटना लौटे तेजस्वी यादव से जब सवाल पूछा गया कि उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tar Kishore Prasad) ने बिहार में योगी मॉडल की जरूरत बताई है. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इसका मतलब तो यही है कि ये लोग खुद को काबिल नहीं समझते हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्होंने (तारकिशोर प्रसाद) साबित कर दिया कि बिहार के किसी भी बीजेपी नेता में मुख्यमंत्री बनने की काबिलियत नहीं है. प्रदेश में बीजेपी के दो उप मुख्यमंत्री हैं, इसके बावजूद बीजेपी का ये बयान बताता है कि उन्होंने सरेंडर कर दिया.
तारकिशोर प्रसाद ने उठाई थी 'योगी मॉडल' की मांग: छपरा में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से जब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) के बयान पर योगी मॉडल की जरूरत के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि नीतीश सरकार बेहतर काम कर रही है, शासन-प्रशासन अपराध रोकने में सक्षम हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा था कि बिहार में योगी मॉडल की जरूरत है.
ये भी पढ़ें -बोले डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद- 'अपराध रोकने में बिहार सरकार सक्षम पर योगी मॉडल की जरूरत'
राज्यसभा जाएंगे नीतीश कुमार!: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को संवाददाताओं के साथ अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी इच्छा है कि वो राज्यसभा जाएं. मुझे राज्यसभा जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन अभी के लिए मेरे पास मुख्यमंत्री की जिम्मेदारियां हैं. मैं 16 साल से अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहा हूं, आगे का मुझे पता नहीं.' जब कोई परिपक्व राजनेता 'आगे का मुझे पता नहीं' जैसे शब्द अपने मुंह से निकालें तो समझना जरूरी हो जाता है कि 'कुछ तो है.'
ये भी पढ़ें:नीतीश BJP के लिए रास्ता साफ! तो क्या मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ राज्यसभा जाएंगे नीतीश कुमार?