बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मधुबनी कांड के गुरु हैं विनोद नारायण झा, घटना से एक दिन पहले रावण सेना के साथ की थी बैठक: तेजस्वी

मधुबनी में पीड़ित परिवार से मिलकर लौटने के बाद नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है.

patna
मीडिया को संबोधित करते तेजस्वी यादव

By

Published : Apr 7, 2021, 11:47 AM IST

Updated : Apr 7, 2021, 12:47 PM IST

पटना: मधुबनी कांड पर सियासत जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि घटना से दो दिन पहले बेनीपट्टी से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा ने रावण सेना के साथ एक बैठक की थी. रावण सेना चलाने वाले प्रवीण झा को पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा का संरक्षण मिला हुआ है. तेजस्वी ने आगे कहा कि मधुबनी में जितने भी पुलिस अधिकारी हैं, आरोपी प्रवीण झाकी सबसे बनती है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस नरसंहार में बड़े-बड़े लोगों का हाथ है.

इसे भी पढ़ें:मधुबनी नरसंहार के पीड़ित परिवार से मिले तेजस्वी यादव, सीएम पर साधा निशाना

तेजस्वी ने क्या कहा
'इस हत्याकांड में BJP विधायक और पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा की संलिप्तता है, घटना से एक दिन पहले उन्होंने आरोपियों के साथ मीटिंग की है. ये कुशासन है, जहां रावण सेना को संरक्षण दिया जा रहा है. ये विवाद काफी समय से चल रहा है. जो ये संगठन चलाता है, उसपर कई मामले दर्ज हैं. जो जांच कर रहा है, आरोपियों को उसी का संरक्षण मिला हुआ है.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करते तेजस्वी यादव
  • तेजस्वी यादव ने कहा कि गोपालगंज का मामला हो कटिहार का या फिर रूपेश हत्याकांड, सभी मामलों में 'जदयू पुलिस' क्या कर रही है, यह सब देख रहे हैं.
  • नेपाल से प्रवीण झा की गिरफ्तारी की सूचना मिल रही है, यह तब है जब मैं वहां गया, इसका असर है कि आज नेपाल से उसकी गिरफ्तारी हुई.
  • मुख्यमंत्री जी आप पटना से बाहर कभी निकलते नहीं हैं. पीड़ितों के आंसू पोछते नहीं हैं तो क्या विपक्ष हाथ पर हाथ धरे बैठा रहेगा.
  • हत्याकांड से 1 दिन पहले पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा ने रावण सेना के साथ बैठक की थी.
  • इस मामले में विनोद नारायण झा गुरु हैं.
  • बिहार में जितने बड़े मामले हुए हैं उन तमाम मामलों में भाजपा और जदयू के नेता सीधे-सीधे संलिप्त हैं.
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपराधियों को संरक्षण दे रहे.
    मीडिया को संबोधित करते तेजस्वी यादव
  • मुख्यमंत्री को सिर्फ एक हाथ से मतलब है कि उनकी कुर्सी कैसे बची रहे.
  • जोड़-तोड़ की राजनीति में लगे हैं नीतीश कुमार. सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं किसी के आंसू पोछने नहीं जाते.
  • बिहार के दो-दो डिप्टी सीएम भी पीड़ितों के आंसू पोछने क्यों नहीं जाते.
  • उनके मंत्री नीरज बबलू भी इसे नरसंहारबताते हैं.
  • नीतीश कुमार या तो कुछ नहीं जानते या पूरे मामले से बचना चाहते हैं.
Last Updated : Apr 7, 2021, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details