बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव को लेकर शराब तस्करों पर अधिकारियों की नजर- सुनील कुमार

बिहार में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू है. चुनाव को लेकर मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर विभाग की ओर से लगातार छापेमारी हो रही है.

शराब तस्करों पर अधिकारियों की नजर
शराब तस्करों पर अधिकारियों की नजर

By

Published : Sep 22, 2021, 2:22 PM IST

पटना:बिहार में पंचायत चुनाव(Panchyat Elecation in Bihar) के तीसरे चरण के नामांकन का आज अंतिम दिन है. इस चुनाव को लेकर बिहार में सरगर्मी बढ़ी हुई है. दलीय आधार पर चुनाव नहीं होने के बावजूद सभी पार्टियाें की नजर पंचायत चुनाव (Panchyat Elecation) पर है. ऐसे में बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Prohibition in Bihar) होने के बावजूद उम्मीदवारों द्वारा शराब का इस्तेमाल मतदाताओं को लुभाने के लिए न हो पाये, इसके लिए लगातार छापेमारी हो रही है.

ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: भागलपुर के सनहौला प्रखंड में 5593 लोगों ने कराया नामांकन

'छापेमारी अभियान को तेज किया जा रहा है. हर जिले में एंटी लिकर टास्क फोर्स को एक्टिव किया गया है और सूचना मिलते ही शराब माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है. इसके अलावा नेपाल से सटे बॉर्डर इलाकों और हाई-वे पर भी नजर रखने की जरूरत है. इसे लेकर विभाग के अधिकारी लगातार पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं.': सुनील कुमार, मंत्री, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन

ये भी पढ़ें-आज शाम थम जाएगा पहले चरण का चुनाव प्रचार, तीसरे चरण के लिए नामांकन

उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर विभाग लगातार छापेमारी हो रही है. पुलिस अधिकारियों के साथ तालमेल कर कार्रवाई हो रही है. बॉर्डर इलाकों पर और निगरानी की जरूरत है. सुनील कुमार ने कहा कि विभाग के बड़े अधिकारियों के साथ हम भी लगातार संपर्क में हैं. शराब माफियाओं पर विशेष नजर है. सूचना मिलते ही कार्रवाई की जा रही है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: पहले चरण के लिए शाम 5 बजे थम जाएगा प्रचार, 10 जिलों के 12 प्रखंडों में होगा मतदान

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में EVM के साथ VVPAT मशीन लगाने की उठी मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details