बिहार

bihar

ETV Bharat / city

PU के कॉलेजों में असामाजिक तत्वों का आतंक, कैंपस में घुसकर स्टूडेंट्स के साथ करते हैं बदतमीजी

पटना विश्वविद्यालय में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने में अब महज कुछ ही दिन ही शेष रह गए हैं. ऐसे में कॉलेज कैंपस में बाहरी तत्वों का आना-जाना शुरू हो चुका है.

पटना विश्वविद्यालय

By

Published : Aug 29, 2019, 11:33 PM IST

पटना: पीयू के कॉलेजों के छात्र-छात्राएं इन दिनों असामाजिक तत्वों के खौफ के साये में हैं. इस डर से कई छात्राएं कॉलेज नहीं आ रही हैं. इस आक्रोश में सभी कॉलेज के छात्रों ने कुलपति के समक्ष जमकर हंगामा किया. साथ ही सुरक्षा की मांग की.

पेश है एक रिपोर्ट

साइंस कॉलेज में मारपीट
बताया जाता है कि दो दिन पहले साइंस कॉलेज में असामाजिक तत्वों ने कैंपस में घुसकर छात्र-छात्राओं के साथ न केवल मारपीट की बल्कि कई छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया. पीड़ित छात्राएं बताती हैं कि कॉलेज में आचानक बाइकर्स गैंग घुस आते हैं और उनके साथ बदतमीजी करते हैं. कैंटीन में बैठे छात्रों के साथ भी मारपीट करते हैं. ऐसे में यहां कोई भी छात्र सुरक्षित नहीं है.

धरने पर बैठे छात्र

पटना कॉलेज में भी हुई थी बमबारी
दस दिन पहले पटना कॉलेज में दो छात्र गुटों के बीच लड़ाई हुई थी. जिसमें छात्रों के बीच बमबारी भी हुई थी. यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बीएन कॉलेज में गोलीबारी की घटना सामने आई.

कुलपति के सामने प्रदर्शन करते छात्र

चुनाव की तारीखों का होने वाला है ऐलान
गौरतलब है कि पटना विश्वविद्यालय में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने में अब महज कुछ ही दिन ही बचे हैं. ऐसे में कॉलेज कैंपस में बाहरी तत्वों का आना-जाना शुरू हो चुका है. आए दिन कैंपस में मारपीट की घटनाएं हो रही हैं, जिसको लेकर कॉलेज आने वाले छात्र-छात्राओं के बीच खौफ है.

छात्रों का हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details