पटना: बिहार में जहरीली शराब पीने से 41 लोगों की मौत हो चुकी है. इसको लेकर विपक्ष ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है. आरजेडी नेता उदय नारायण चौधरी ने कहा कि राज्य में अचानक लगे शराबबंदी कानून (Prohibition Law) के बाद लगातार शराब की तस्करी हो रही है. सैकड़ों लोग जहरीली शराब पीने से मरे हैं. शराब बंदी कानून से सबसे बड़ा नुकसान दलितों का हुआ है. एक बड़ा तबका बेरोजगार भी हुआ है.साथ ही राज्य सरकार के राजस्व में भी काफी नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि कानून बनाया तो गया, लेकिन जिस तरह प्रशासन के लोग कानून का पालन करवाने में अक्षम है इससे लगता है कि बहुत बड़ी लापरवाही सरकार की ओर से जान-बूझकर की जा रही है.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने पूछा, चंद चुनिंदा अधिकारियों के चश्मे से ही देखने वाले CM क्या मेरे इन ज्वलंत सवालों के जवाब दे पाएंगे?
उदय नारायण चौधरी ने कहा कि राज्य में जो स्थिति अभी बनी है, उसमें सरकार को अब निर्णय लेना चाहिए और बिना किसी शर्त के तत्काल शराब बंदी कानून वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो माहौल बिहार में बना हुआ है, ऐसी स्थिति में राज्य सरकार को पूर्ण शराबबंदी कानून बिना शर्त वापस ले लेना चाहिए क्योंकि शराबबंदी कानून के कारण ही बिहार में जहरीली शराब लोग बनाकर बेच रहे हैं.