बिहार

bihar

ETV Bharat / city

शादी समारोहों में भी बजने लगा है 'ए भाई लालू बिना चालू ई बिहार ना होई'

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शारीरिक और कानूनी कारणों के चलते पिछले कुछ समय से प्रत्यक्ष राजनीति से अलग हैं. हाल-फिलहाल वे मामूली तौर पर सक्रिय हुए हैं लेकिन बिहार की राजनीति में उनका एक अलग स्थान है. अब उनको केंद्र कर लिखा गया गाना (Song on Lalu Yadav) काफी लोकप्रिय हो रहा है. राजद कार्यकर्ता तो इस गाने को खूब सुन ही रहे हैं, विभन्न आयोजनों पर भी इसे बजाया जा रहा है.

lalu
lalu

By

Published : Feb 14, 2022, 2:24 PM IST

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तथा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) एक बार फिर धीरे-धीरे बिहार की राजनीति में सक्रिय हो रहे हैं. वे सशरीर बैठकों में शामिल हो रहे हैं. राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं में इसे लेकर काफी जोश है. राजद सुप्रीमो कह चुके भी हैं कि वे चुनाव जीतकर जायेंगे और मोदी को जवाब देंगे. इसी बीच उनको केंद्र कर लिखा गया एक गाना काफी लोकप्रिय हो रहा है. पहले तो इसे सामान्य तौर राजद के कार्यक्रमों आदि के मौके पर इस गाने को सुना जाता था लेकिन अब इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ गयी है.

शदी-समारोह में भी इस गाने को बजाया जा रहा है. आरजेडी के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें देखा जा रहा है कि 'ए भाई लालू बिना चालू ई बिहार ना होई' गाने पर लोग मस्ती में झूम रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए आरजेडी ने लिखा है कि शादियों में थिरकने के लिए बहुत से गाने बजाए जा सकते हैं, किंतु झूमने के साथ साथ @laluprasadrjd के प्रति अपने प्रेमभाव को प्रदर्शित करने और बच्चों व युवा पीढ़ी को उनके महत्व व वंचित समाज के लिए उनके योगदान को समझाने के लिए यह गाना बिहार में आजकल खूब बजाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Video Viral: 'ए भाई लालू बिना चालू ई बिहार ना होई' गाने पर RJD MLA ने लगाए ठुमके

बता दें कि कुछ दिन पहले राजद विधायक मुकेश रोशन का इस गाने पर मस्ती में झूमते वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था. बताया गया कि विधायक मुकेश रोशन के बहन की शादी थी. इसमें शामिल होने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव हाजीपुर पहुंचे थे. जहां उनका स्वागत गुलाब की पंखुड़ियों से किया गया था. वही तेजस्वी प्रसाद यादव के जाते ही मौके पर डीजे ने अपना रंग जमा दिया और महुआ विधायक इस गाने पर मस्ती में झूमने लगे थे.

ये भी पढ़ें: रांची में लालू प्रसाद यादवः झारखंड स्टेट गेस्ट हाउस के सुइट नंबर 2 में ठहरे राजद सुप्रीमो

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details