पटनाःराजधानी पटना के 2 थाना क्षेत्रों से 2 शराब तस्करों को शराब की खेप के साथ गिरफ्तार(2 Smugglers Arrested With Liquor In Patna) किया गया है. दानापुर पुलिस ने एक सौ लीटर देसी शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को पकड़ा है. वहीं खगौल पुलिस ने गड़ीखाना इलाके से 45 बोतल विदेशी शराब के साथ दूसरे तस्कर को गिरफ्तार किया है. दोनों पर उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- पटना में स्मैक के साथ स्मगलर दंपति गिरफ्तार.. 11 कारतूस और 1.69 लाख रुपए कैश भी बरामद
खगौल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार संजय पासवान पहले भी शराब तस्करी के मामले में 3 बार जेल जा चुका है. वहीं इसका पुत्र छोटू पासवान भी चार माह से शराब के एक मामले में जेल में बंद है. पुलिस के अनुसार इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
खगौल थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि यह अवैध शराब के मामले में तीन बार जेल जा चुका है और इसके पुराना इतिहास को भी खंगाला जा रहा है. इसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जायेगी. वहीं दानापुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सैनिक चौक पर छापेमारी कर बाइक पर 100 लीटर देसी शराब के साथ बंटी कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बंटी यारपुर योगिया टोला गर्दनीबाग निवासी है. पूछताछ के बाद बंटी को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-नालंदा में जहरीली शराब से मौतों के बाद एक्शन में प्रशासन, शराब माफियाओं के मकानों पर चलाया बुलडोजर
नोट- अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री या उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP