पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज होती जा रही है. महागठबंधन के पांचों घटक दलों में सीट बंटवारे के मुद्दे पर पर सहमति बनती नहीं दिख रही है. वहीं, बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने आज मीडिया से बात की.
'गठबंधन में सब ठीक'
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि हमारे गठबंधन में सब ठीक है. न चेहरे की चिंता करनी है और न कोर्डिनेशन की चिंता करने की जरूरत है. समय आने पर सब हो जाएगा. एनडीए पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि परेशानी एनडीए में होगी. पासवान और नीतीश कुमार का क्या होगा वो वही जानेंगे.
इसे भी पढ़ें-बोले भाई वीरेन्द्र- चुनाव में धांधली बर्दाश्त नहीं
गुरुवार : गोहिल और जीतन राम मांझी की मुलाकात
उन्होंने कहा कि, बिहार की जनता हमारे गठबंधन को बड़ी उम्मीद से दिख रही है. हमारी कोशिश सिर्फ शासन करना नहीं अच्छा शासन करने की होगी. कोरोना को लेकर राहुल गांधी ने काफी पहले सचेत किया था लेकिन, सरकार नही जागी.' इस दौरान शक्ति सिंह गोहिल ने तेजस्वी को लेकर कहा कि तेजस्वी यादव ने मुझे डिनर पर बुलाया था. मैं डिनर के लिए गया था. आज शाम मैं जीतन राम मांझी से मुलाकात करूंगा. सब मिलकर तय करेंगे.
शक्ति सिंह गोहिल, बिहार कांग्रेस प्रभारी बुधवार : आरजेडी और कांग्रेस की बैठक
बता दें कि बुधवार की शाम 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर कांग्रेस और आरजेडी ने बैठक की. देर शाम तक चली इस बैठक में पूर्व सीएम राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदनमोहन झा के साथ-साथ सदानंद सिंह और अखिलेश सिंह मौजूद रहे. बताया जाता है कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की गई है. दोनों दलों ने आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया है. ऐसी जानकारी है कि को-ऑर्डिनेशन कमेटी को लेकर भी चर्चा की गई है.
इसे भी पढ़ें-RJD विधायक दल की बैठक जारी, बोले शक्ति यादव- चुनाव और कोरोना पर विशेष रूप से होगी बात
को-ऑर्डिनेशन कमेटी पर संशय
को-ऑर्डिनेशन कमेटी को लेकर महागठबंधन में संशय बरकरार है. एक तरफ हम, रालोसपा समेत सभी पार्टियां लगातार को-ऑर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग पर अड़ी हैं. दूसरी तरफ राजद ने इस मामले में पूरी तरह चुप्पी साध रखी है. मांझी के एक के बाद एक कई अल्टीमेटम की समय सीमा पार हो चुकी है फिर भी राष्ट्रीय जनता दल अपने पत्ते नहीं खोल रहा.
क्या कहा था मांझी ने
इससे पहले हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने मंगलवार को कहा था कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन पर फैसला 11 जुलाई को लिया जाएगा. मांझी ने कहा कि महागठबंधन में समन्वय समिति की मांग से कांग्रेस नेतृत्व को अवगत कराया गया है. कांग्रेस ने कहा है कि वो गठबंधन में समस्याओं को 10 जुलाई तक सुलझा लेगी.