बिहार

bihar

ETV Bharat / city

त्योहारों के चलते पटना जंक्शन की सुरक्षा बढ़ी, चप्पे-चप्पे पर RPF की नजर

पटना जंक्शन की सुरक्षा के लिए प्लेटफॉर्म के इंट्रेंस गेटों पर आरपीएफ ने मोर्चे बनाए हैं. हर मोर्चे पर एक जवान हमेशा तैनात रहता है. इसके साथ ही पटना जंक्शन पर डॉग स्क्वॉयड की टीम को भी तैनात किया गया है.

टना जंक्शन की सुरक्षा बढ़ी

By

Published : Oct 6, 2019, 8:39 AM IST

Updated : Oct 6, 2019, 9:11 AM IST

पटना: त्योहार को देखते हुए पटना जंक्शन पर आरपीएफ ने सुरक्षा बढ़ा दी है. बता दें कि दशहरे के साथ ही फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो जाएगी और यह दिवाली के बाद छठ तक चलेगा. त्योहारों के चलते पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है. इसको लेकर आरपीएफ ने पटना जंक्शन पर सुरक्षा कड़ी कर दी है.
डॉग स्क्वायड तैनात
पटना जंक्शन की सुरक्षा के लिए प्लेटफॉर्म के इंट्रेंस गेटों पर आरपीएफ ने मोर्चे बनाए हैं. हर मोर्चे पर एक जवान हमेशा तैनात रहता है. इसके साथ ही पटना जंक्शन पर डॉग स्क्वायड की टीम को भी तैनात की गयी है. डॉग स्क्वायड की टीम पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर बैग चेक करने के साथ ही अनजान वस्तुओं पर भी नजर रख रही है.

त्योहारों के चलते पटना जंक्शन की सुरक्षा बढ़ी

आरपीएफ मुस्तैद
फेस्टिव सीजन के दौरान यात्रियों के साथ कोई अनहोनी ना हो इसके लिए आरपीएफ मुस्तैद नजर आ रही है. पटना जंक्शन के चप्पे-चप्पे पर आरपीएफ के जवान नजर रखे हुए हैं. जवान भीड़ को कंट्रोल करते हुए भी देखे जा रहे हैं.

चेकिंग करता आरपीएफ जवान
Last Updated : Oct 6, 2019, 9:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details