पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को पीएम मैटेरियल बयान को लेकर सूबे में बहस और राजनीतिक तकरार शुरू हो गई है. जदयू ने नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल करार दिया है. जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में प्रस्ताव भी पारित किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने यह प्रस्ताव पेश किया था. जदयू के इस पैंतरे का भाजपा ने प्रतिवाद किया है.
ये भी पढ़ें:नीतीश जिसे बता रहे 'फालतू'... उसी 'मिशन' पर काम करने के लिए मिले JDU के दो दिग्गज
आपको बता दें कि जदयू नेता लगातार नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का चेहरा बता रहे हैं. नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार में वे तमाम गुण हैं जो एक प्रधानमंत्री पद के दावेदार में होने चाहिए. जदयू के नेता नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल होने को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं.
भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह (BJP spokesperson Arvind Singh) ने कहा है कि नीतीश कुमार अगर पीएम मैटेरियल हैं तो राजद में तेज प्रताप यादव जी भी पीएम मैटेरियल हैं. भाजपा में भी मुख्यमंत्री पद के लिए कई दावेदार हैं. नित्यानंद राय (Nityanand Rai) और संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) सीएम मैटेरियल हैं. भाजपा नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पीएम मैटेरियल हैं. देश की जनता ने उन्हें स्वीकार किया है. वे राष्ट्रवाद के प्रतीक हैं.