बिहार

bihar

ETV Bharat / city

देश भर में सबसे आधुनिक होगा पटना का तारामंडल, मंत्री बोले- तकनीकि शिक्षा में भी बिहार हो रहा बेहतर

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह (Science and Technology Minister Sumit Kumar Singh) ने बजट सत्र के अवसर पर अपने मंत्रालय की वार्षिक कार्य योजना को मीडिया के सामने पेश किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि बिहार में तकनीकि शिक्षा को कैसे बेहतर बनाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Sumit Kumar Singh
सुमित कुमार सिंह

By

Published : Feb 26, 2022, 10:16 AM IST

पटनाःविज्ञान एवं प्रौद्योगिकीमंत्री सुमित कुमार सिंह ने बजट सत्र के मौके पर विभाग में एक साल पूरा होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस (Science and Technology Minister Sumit Kumar Singh Press Conference In Patna) कर वार्षिक कार्य योजना के बारे में जानकारी दी. मंत्री ने इस दौरान दावा किया कि पटना तारामंडल देश भर में सबसे आधुनिक होगा, इस पर काम चल रहा है. दरभंगा तारामंडल का काम जारी है, वह भी जल्द पूरा हो जायेगा. वहीं 640 करोड़ से साइंस सिटी बनायी जा रही है, इस साल तक इसका काम भी पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पटना के बाद दरभंगा में बन रहा बिहार का दूसरा तारामंडल, जानिए इसकी खासियत

अपने विभाग के कार्य योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि 2005 के पहले जिनकी सरकार थी, उस समय राज्य में सिर्फ 3 इंजीनियरिंग कॉलेज और 13 पॉलिटेक्निक कॉलेज थे. आजे के समय में काफी बदलाव हुआ है. अब हर जिले में पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज देखने को मिलेगा. कई जिलों में भवन बनकर तैयार हो गए हैं और कुछ के भवन अंतिम चरण में है.

मंत्री ने कहा कि पठन-पाठन पर हमारा विभाग पूरी तरह से सजग है. बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले छात्रों को 20-20 लाख तक का प्लेसमेंट देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में मिल रहा है. विभाग पूरी तरह से प्रयासरत है कि किस तरह से बिहार आगे बढ़े, बिहार के लोगों को और बिहार की छात्राओं को बिहार में ज्यादा से ज्यादा सहूलियत मिले, इस दिशा में काम किया जा रहा है. 5 वर्षों के अंतर्गत राज्य के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों की पढ़ाई अपने कैंपसों में होने लगेगी.

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं बिहार का इकलौता विधायक हूं जो निर्दलीय जीतकर मंत्री बना. मैंने अपने क्षेत्र की जनता से जो वादा किया है, उस वादे को पूरा करने का हमेशा प्रयास करता हूं. बहुत सारे पुल-पुलिया, सड़क और आम जनमानस के हित में काम किए हैं. आगे की परियोजनाओं पर भी तेजी से काम चल रहा है. सही समय पर उसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- हाईटेक तकनीकी से लैस होगा तारामंडल, एमओयू हुआ साइन

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details