पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण काल में सरकार भले ही सरकारी कर्मियों की हौसला अफजाई के लिए हर महीने नियमित वेतन देने की घोषणा कर रही हो, लेकिन पटना नगर निगम के दैनिक सफाई कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगर विकास विभाग और नगर निगम के खिलाफ आंदोलन करते आ रहे हैं. दैनिक सफाई कर्मियों के बाद अब पटना नगर निगम में संविदा पर बहाल दैनिक सफाई कर्मी भी निगम प्रशासन के खिलाफ हंगामा कर रहे हैं.
वेतन नहीं मिलने पर पटना नगर निगम के आउटसोर्सिंग पर बहाल सफाई कर्मियों ने किया हंगामा
वेतन की कटौती और 4 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण पटना नगर निगम के आउटसोर्सिंग पर बहाल सफाई कर्मियों ने बांकीपुर अंचल कार्यालय का घेराव किया. मुख्य गेट के सामने निगम प्रशासन और निजी एजेंसियों के खिलाफ सभी ने जमकर की नारेबाजी.
निगम प्रशासन और आउटसोर्सिंग एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी
दरअसल शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए निगम प्रशासन ने आउटसोर्सिंग के जरिए सफाई कर्मियों की बहाली की थी. लेकिन जिस एजेंसी ने सफाई कर्मियों को काम के लिए रखा था, उसने उन सफाई कर्मियों को वेतन नहीं दिया. इस वजह से सफाई कर्मियों ने बांकीपुर अंचल कार्यालय का घेराव किया. मुख्य गेट पर निगम प्रशासन और आउटसोर्सिंग एजेंसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कर्मी अपने वेतन की मांग करते नजर आए.
एजेंसी नहीं कर रही समय पर वेतन का भुगतान
पटना नगर निगम ने न्यू शहर में सफाई व्यवस्था के लिए अपने 4300 दैनिक सफाई कर्मियों के साथ आउटसोर्सिंग के माध्यम से अलग से सफाई कर्मी रखे जाने को लेकर निजी एजेंसी का चयन किया था. बांकीपुर अंचल कार्यालय के जरिए एवरेस्ट ने संविदा पर बहाल दैनिक सफाई कर्मियों को काम पर लगाया था, लेकिन एजेंसी इन लोगों को समय पर वेतन का भुगतान नहीं कर रही है. इसकी वजह से ही आए दिन सफाई कर्मी निगम प्रशासन के खिलाफ हंगामा करते रहे हैं.