पटना: 2 अक्टूबर को केंद्र सरकार ने पूरे देश को ओडीएफ घोषित करने की बात की थी. वहीं, राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने ओडीएफ को लेकर कहा है कि जिनके पास अपने घर हैं, उनके पास तो शौचालय हैं. लेकिन अभी भी जिसके पास जमीन नहीं है. उनके घर शौचालय नहीं बन पाया है. सरकार ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें शौचालय बनाकर देगी.
पटना: ODF पर बोले ग्रामीण विकास मंत्री- हर घर होगा शौचालय, सरकार कर रही तैयारी
मंत्री ने कहा बाढ़ की वजह काफी लोगों के घर के शौचालय बर्बाद हुए हैं. सरकार ऐसे लोगों को भी चिन्हित करवा रही है. उन्होंने कहा कि बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए शौचालयों को निर्माण कराया जाएगा. सरकार हर हाल में बिहार को ओडीएफ करने के लिए काम कर रही है.
शौचालय निर्माण कराएगी सरकार
मंत्री ने कहा कि बाढ़ की वजह से काफी लोगों के शौचालय बर्बाद हुए हैं. सरकार ऐसे लोगों को भी चिन्हित करवा रही है. उन्होंने कहा कि बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा. सरकार हर हाल में बिहार को ओडीएफ करने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि चिन्हित करने के बाद ही सही स्थिति का पता चल पाएगा. जिनके पास शौचालय नहीं हैं, उनके लिए सरकार नीति तैयार करेगी.
शौचालय निर्माण में गड़बड़ी पर साधी चुप्पी
शौचालय निर्माण में गड़बड़ी का सवाल पूछने पर मंत्री मे चुप्पी साध ली. बता दें कि शौचालय निर्माण में की गई अनियमितता की कई स्तर पर जांच चल रही है. लेकिन अभी सबसे बड़ी समस्या यह है कि कई लोगों के पास ना तो घर है, ना शौचालय. ग्रामीण विकास मंत्री की मानें तो सरकार इस दिशा में जल्द ही बड़ा कदम उठाएगी. हालांकि सरकार ये काम कब तक करेगी ग्रामीण विकास मंत्री ये बताने की स्थिति में नहीं हैं.