पटना:बिहार में शराबबंदी ( Liquor Ban In Bihar ) की समीक्षा बैठक के बाद पुलिस ( Bihar Police ) ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पिछले कुछ दिनों के अंदर बड़ी संख्या में लोगों को शराब का सेवन करते या शराब के साथ पकड़ा गया है. इस दौरान शादी वाले घर में भी पुलिस दस्तक दे रही है जिसे लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं.
शराबबंदी पर पुलिस की हनक को लेकर राजद ने सरकार पर हमला बोला है और इसे दिखावा करार दिया है. वहीं यह भी दावा किया है कि राजद में शराबियों के लिए कोई जगह नहीं है लेकिन भाजपा और जदयू सिर्फ दिखावे के लिए शराब बंदी का नाटक कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दारू के नाम पर दुल्हन के रूम में घुस रही मर्दाना पुलिस? CM नीतीश बोले- पुलिस-प्रशासन कर रहा अपना काम
ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ( Jagdanand Singh ) ने दावा किया कि राष्ट्रीय जनता दल में अगर किसी को सदस्यता लेनी होती है तो उस संविधान के तहत यह घोषणा करना पड़ता है कि मैं शराब का सेवन नहीं करता, लेकिन भाजपा और जदयू तो सिर्फ दिखावे के लिए शराब बंदी का नाटक करते हैं.
उन्होंने कहा कि दरअसल इसके जरिए दोनों पार्टियों के फंड का इंतजाम होता है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इसी पैसे की बदौलत एनडीए ने हाल में संपन्न तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव जीता. जगदानंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि आखिर आईएएस केके पाठक को पहले क्यों हटाया गया था?