बिहार

bihar

ETV Bharat / city

2020 के बजट को देखकर बरसे RJD नेता, कहा- किसी काम का नहीं है ये बजट

राजद नेता ने ये भी कहा कि बजट ना सिर्फ रोजगार के लिए बल्कि हर मामले में पूरी तरह से विफल साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि खुद एनडीए के नेता भी इस बजट से खुश नहीं होंगे.

patna
बजट 2020 पर बरसे RJD नेता

By

Published : Feb 1, 2020, 4:43 PM IST

पटना:आम बजट पेश होने के बाद बिहार में इस पर सियायत शुरू हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल ने बजट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने इस बजट को फिसड्डी बताया है.

राजद नेता शक्ति सिंह से बजट पर बात करते संवाददाता

'किसी काम का नहीं है ये बजट'
राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि यह बजट ना तो किसान के हित में है, ना ही आम आदमी के काम का है. यह बजट किसी काम का नहीं है. उन्होंने कहा कि लोगों ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार से इस बजट में काफी उम्मीद लगाई थी, लेकिन बजट उसके विपरीत है.

बजट 2020 पर बरसे RJD नेता

'बजट से खुश नहीं होंगे एनडीए के नेता'
राजद नेता ने ये भी कहा कि बजट ना सिर्फ रोजगार के लिए बल्कि हर मामले में पूरी तरह से विफल साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि खुद एनडीए के नेता भी इस बजट से खुश नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें:- बजट 2020-21 : गांव, गरीब, किसान और रोजगार पर रहा फोकस

ABOUT THE AUTHOR

...view details