पटना:तेज प्रताप और श्याम रजक का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी एवं दलित सेना ने तेज प्रताप यादव काे मंत्रिमंडल से बर्खास्त किये जाने की मांग की है. राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी एवं दलित सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि बिहार के पूर्व मंत्री राजद नेता श्याम रजक 1974 में जय प्रकाश नारायण के संम्पूर्ण क्रांति के समय से सक्रिय रहे हैं. श्याम रजक को नई दिल्ली के राजद के राष्ट्रीय कार्यकारणी में लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपमानित किया है.
इसे भी पढ़ेंःतेज प्रताप के आरोपों पर सफाई देने के बाद श्याम रजक की बिगड़ी तबीयत, सफदरजंग में भर्ती
राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि श्याम रजक इस घटना के बाद बेहोश हो गये. उनको अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. उन्हाेंने कहा कि दलित नेता होने की सजा श्याम रजक भुगत रहे हैं. उन्हाेंने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि रघुवंश सिंह जैसे दिगग्ज समाजवादी नेता को भी एक लोटा पानी की हैसियत वाला नेता बताया था. रघुवंश बाबू को अपमानित किया था, उस अपमान के सदमे से रघुवंश बाबू की असमय मृत्यु हो गई थी.