पटना:बिहार विधानसभा भवन के 100 साल पूरा होने पर शताब्दी वर्ष समारोह (Bihar Vidhan Sabha Centenary Celebrations) मनाया जा रहा है. मुख्य समारोह विधानसभा परिसर में बनाए गए पंडाल में होगा. वहीं, विधानसभा परिसर में ही शताब्दी स्मृति स्तंभ के निर्माण का शिलान्यास भी होगा और बोधि वृक्ष का शिशु पौधा को भी लगाया जाएगा. शताब्दी वर्ष समारोह को लेकर विधानसभा को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
ये भी पढ़ें- 100 साल का इतिहास समेटे है बिहार विधानसभा भवन, जानें इतावली पुनर्जागरण शैली से निर्माण और अब तक का सफर
बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पटना पहुंच चुके हैं. गुरुवार को राष्ट्रपति सुबह 10:50 बजे विधानसभा परिसर में पहुंचेंगे. वहां पर सबसे पहले वे शताब्दी स्मृति स्तंभ का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वे 11 बजे पवित्र बोधि वृक्ष के शिशु पौधे का लगाएंगे और उसके बाद मुख्य सभास्थल के मंच पर जाएंगे. मंच पर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल फागू चौहान और सभापति अवधेश नारायण सिंह उनके साथ मौजूद रहेंगे.