पटना:कोरोना टीका के प्रिकॉशनरी डोज की बिहार में शुरुआत सोमवार, 10 जनवरी से (Precautionary Dose Vaccination in Bihar) हो गयी. इसके तहत हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline workers in Bihar) और 60 प्लस के कोमोरबिड लोगों को कोरोना टीका की तीसरी डोज लगाई जाएगी. इसको लेकर के प्रदेश भर में तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रदेश के जितने भी वैक्सीनेशन के सेशन साइट हैं, उन सभी जगहों पर प्रिकॉशनरी डोज का टीकाकरण होगा. प्रिकॉशनरी डोज तीन कैटेगरी में दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:बिहार में अगले 7 दिनों के अंदर फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगा बूस्टर डोज: स्वास्थ्य मंत्री
बता दें कि प्रदेश में हेल्थ केयर वर्कर्स की संख्या 5.29 लाख है जबकि फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्या 5.52 लाख है. 60 प्लस वाले लोगों की संख्या 94 लाख है जिनमें डायबिटीज और हाइपरटेंशन समेत विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों की संख्या 70 फीसदी से अधिक है. पटना के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एस.पी. विनायक ने बताया कि पटना जिले में प्रिकॉशनरी डोज का टीका सभी वैक्सीनेशन सेशन साइट पर लगेगा. इसके तहत कोरोना टीका की तीसरी डोज लगाई जाएगी. यह ऐसे हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 प्लस के कोमोरबिड लोगों को दी जाएगी, जिन्हें दूसरा टीका लिए 9 महीना पूरा हो गया होगा.