रांची/पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद बीमार हैं और उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है. पटना में तबीयत बिगड़ने पर लालू यादव को पहले पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स ले जाया गया. जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर प्रार्थना का दौर जारी है. रांची में भी उनके लिए दुआ मांगी जा रही है.
ये भी पढ़ें - Lalu Health Update : AIIMS में भर्ती लालू की तबीयत में सुधार, रात में खाई खिचड़ी
दुआ कबूल होगी, जल्द ठीक हो जाएंगे लालू यादवः राजद सुप्रीमो जब चारा घोटाला मामले में सजा के दौरान रिम्स में इलाज करा रहे थे तब उनकी सेवा करने वाले इरफान अंसारी ने भी आज अपने पूरे परिवार के साथ रिसालदार बाबा के मजार पर जाकर चादरपोशी की और लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की मन्नत बाबा से मांगी. चादरपोशी के बाद उन्होंने कहा कि जब लालू बीमार पड़े तभी उन्होंने बाबा का नाम लेकर अपने घर से ही यह मन्नत मांगी थी कि उनकी तबीयत में सुधार दिखते ही बाबा के दरबार मे आएंगे. गुरुवार रात उन्हें जानकारी मिली कि लालू यादव की सेहत में सुधार देखा गया है. इसलिए वह आज बाबा के दरबार में पहुंचे हैं. इरफान अंसारी ने कहा कि बाबा उनके नेता को जल्द तंदुरुस्ती फरमाएंगे. इरफान अंसारी ने कहा कि उनके बेटे को भी किडनी की बीमारी के इलाज के लिए रिम्स ने CMC वेल्लोर रेफर कर दिया है ऐसे में वह दिल्ली नहीं जा पा रहे हैं क्योंकि उन्हें वेल्लोर जाना पड़ रहा है.
राबड़ी आवास में सीढ़ी से गिर जाने के बाद बिगड़ी है लालू प्रसाद की तबीयतःपहले से ही किडनी, हार्ट सहित कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे लालू प्रसाद की तबीयत राबड़ी आवास में सीढ़ी से गिर जाने की वजह से बिगड़ गयी और कई फ़्रैक्चर आए हैं. तबीयत खराब होने पर उन्हें पटना के पारस हॉस्पिटल के सर्जरी आईसीयू में भर्ती कराया गया था. जहां से उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली एम्स ले जाया गया. नीतीश कुमार खुद अस्पताल जाकर लालू यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. वहीं पीएम मोदी, राहुल गांधी सहित कई बड़े नेताओं ने तेजस्वी यादव को फोन कर लालू यादव की तबीयत खराब होने पर चिंता जताई थी और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.