पटना:बिहार में जहरीली शराबपीने से हुई मौत (Death Due to Drinking Poisonous Liquor in Bihar) मामलेमें सियासत तेज हो गई है.गोपालगंज और बेतिया में जहरीली शराब से हुए मौत को लेकर थानाध्यक्ष (SHO) जमादार और चौकीदार पर कार्रवाई की गई है इसको लेकर कांग्रेस (Congress) ने सरकार (Government) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बड़ी मछलियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है और उसे बचाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-बिहार में जहरीली शराब से मौत का मामला: 72 घंटे में 33 की मौत, 3 गिरफ्तारी
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है कि-'सरकार जहरीली शराब के मामले में सिर्फ छोटे अधिकारियों पर कार्रवाई कर कोरम पूरा कर रही है जो कि गलत है. शराब तस्करी बड़े लोग करते है और बड़े अधिकारी की इस कांड में संलिप्तता है. सरकार उनपर कार्रवाई क्यों नहीं करती है.'
'सरकार को उनपर भी कार्रवाई करनी चाहिए जिससे पोल खुलेगी की आखिर जहरीली शराब बना कौन रहा है. खासकर मद्य निषेद मंत्री का ये क्षेत्र है उसमें कौन ऐसे लोग हैं जो जहरीली शराब परोस रहे है. सबसे ज्यादा मौत जहरीली शराब से मंत्री के गृह जिले में हो रही है.':राजेश राठौड़, प्रवक्ता कांग्रेस
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में लूट के दौरान अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, हालत गंभीर
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मंत्री भी बड़ी मछलियों को पकडने में असमर्थ हैं. हम मांग करते है पुलिस एसोसिएशन के लोगों से की वो आवाज उठाये की आखिर किस हालात में थानाध्यक्ष ,जमादार और चौकीदार पर कार्रवाई होती है. विभाग के बड़े अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं होती है.
इसको लेकर सरकार को जबाब देना ही होगा कि ऐसी कौन से परिस्थिति है कि बड़े अधिकारी और बड़े शराब तस्कर पर कार्रवाई नहीं हो रही है. जनता इसका जवाब चाहती है.