पटना/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के रामलीला मैदान में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून पर विरोध प्रदर्शन कर रहे राजनीतिक दलों पर भी निशाना साधा.
'गरीब की झोपड़ी मत जलाओ'
पीएम मोदी ने कहा, 'मैं इन लोगों को कहना चाहता हूं कि मोदी को देश की जनता ने बैठाया, ये अगर आपको पसंद नहीं है, तो आप मोदी को गाली दो, विरोध करो, मोदी का पुतला जलाओ, लेकिन देश की संपत्ति मत जलाओ, गरीब का ऑटो-रिक्शा मत जलाओ, गरीब की झोपड़ी मत जलाओ.'
रामलीला मैदान में पीएम ने रैली को किया संबोधित 'देश अब जान चुका है'
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, आज जो लोग कागज-कागज, सर्टिफिकेट-सर्टिफिकेट के नाम पर मुस्लिमों को भ्रमित कर रहे हैं, उन्हें ये याद रखना चाहिए कि हमने गरीबों की भलाई के लिए, योजनाओं के लाभार्थी चुनते समय कभी कागजों की बंदिशें नहीं लगाईं. स्कूल बसों पर हमले हुए, ट्रेनों पर हमले हुए, मोटर साइकिलों, गाड़ियों, साइकिलों, छोटी-छोटी दुकानों को जलाया गया है, भारत के ईमानदार टैक्सपेयर के पैसे से बनी सरकारी संपत्ति को खाक कर दिया गया है. इसके बाद इनके इरादे कैसे हैं? ये देश अब जान चुका है.'
'बिहार बंद' के दौरान हिंसा- तोड़फोड़
भागलपुर में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान सड़कों पर चल रहे वाहनों में तोड़फोड़ की. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और तोड़फोड़ के बीच आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने जबरन दुकानें बंद कराई. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि बंद शांतिपूर्ण होगा, लेकिन इसके बावजूद बंद समर्थकों ने तोड़फोड़ की. जिसके बाद पार्टी ने ऑटो रिक्शा में तोड़फोड़ करने वाले 3 पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.