बिहार

bihar

ETV Bharat / city

इनकी सुनिए! Lockdown के बाद भी बाहर निकले लोग, पकड़े जाने पर बनाया बहाना

कोरोना वायरस की वजह से पूरे प्रदेश में लॉकडाउन किया गया है. लेकिन लोगों में इसे लेकर गंभीरता नजर नहीं आ रही है. जनता कर्फ्यू के दिन ही लोगों ने पीएम की बात का समर्थन किया था और घरों में ही रहे. लेकिन उसके बाद अगले दिन से ही लोग सड़कों पर नजर आ रहे हैं.

lock down
lock down

By

Published : Mar 24, 2020, 4:28 PM IST

पटना:कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया डर और खौफ के साए में जी रही है. भारत समेत पूरी दुनिया लॉक डाउन का सामना कर रही है. आपात हालात में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पूरे प्रदेश में लॉक डाउन का आदेश दिया है. इसके बावजूद लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे है. लॉकडाउन के दूसरे दिन कई लोग सड़कों पर निकले. पुलिस तत्परता से उन लोगों को रोकती नजर आई. साथ ही पूछे जाने पर लोग बहाने बनाते दिखे.

लोगों ने बनाएं बहाने
पुलिस ने लोगों की गाड़ियों की तलाशी ली. और उन्हें बाहर नहीं निकलने की सलाह दी. बाहर निकलने वाले लोगों से जब कारण पूछा गया तो उन्होंने बहाना बनाना शुरु कर दिया. कुछ ने कहा कि वो दवा लेने निकले हैं, कुछ ने कहा कि उनकी किराने की दुकान है. कुछ के पास कोई बहाना भी नहीं था. लोगों ने इस लॉक डाउन के समय भी लापरवाही बरती. किसी ने मास्क नहीं लगाया तो कोई कुछ कारण भी नहीं बता सका.

लॉकडाउन के दूसरे दिन सड़कों पर निकले लोग

लॉकडाउन को लेकर गंभीरता नहीं
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से पूरे प्रदेश में लॉकडाउन किया गया है. लेकिन लोगों में इसे लेकर गंभीरता नजर नहीं आ रही है. जनता कर्फ्यू के दिन ही लोगों ने पीएम की बात का समर्थन किया था और घरों में ही रहे. लेकिन उसके बाद अगले दिन से ही लोग सड़कों पर नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details