बिहार

bihar

ETV Bharat / city

CM नीतीश का बिहारवासियों को खुला खत, लोगों से की मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील

सीएम नीतीश ने पत्र के माध्यम से 24,524 करोड़ की जल-जीवन-हरियाली योजना को अगले 3 सालों में मिशन मोड में लागू करने का दावा किया. उन्होंने नई पीढ़ी को जल, जीवन और हरियाली से संपन्न बिहार सौंपने की बात कही.

patna
नीतीश कुमार

By

Published : Jan 9, 2020, 1:06 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल-जीवन-हरियाली को लेकर खुला पत्र जारी किया है. इस पत्र के जरिए सीएम ने लोगों से 19 जनवरी को मानव श्रृंखला में भाग लेकर इसे सफल बनाने की अपील की है.

जलवायु परिवर्तन पर विशेष ध्यान
सीएम नीतीश कुमार ने इस पत्र में लिखा है कि आज जलवायु परिवर्तन पूरे मानव जाति के अस्तित्व के लिए गंभीर चुनौती है. इसके प्रभाव को कम करने, इससे उत्पन्न विकट स्थिति का सामना करने, जल का संचयन और इसके स्रोतों का संरक्षण करने आदि के लिए बिहार सरकार जल-जीवन-हरियाली अभियान चला रही है.

CM नीतीश ने जारी किया खुला पत्र

नई पीढ़ी के लिए नए बिहार की बात
सीएम नीतीश ने पत्र के माध्यम से 24,524 करोड़ की जल-जीवन-हरियाली योजना को अगले 3 सालों में मिशन मोड में लागू करने का दावा किया. उन्होंने नई पीढ़ी को जल, जीवन और हरियाली से संपन्न बिहार सौंपने की बात कही. साथ ही उन्होंने नशामुक्त और दहेज-बाल विवाह जैसी कुरीतियों से मुक्त बिहार बनाने की भी बात कही.

यह भी पढ़ें-कौन है लालू की चिड़िया?, जिसने नीतीश-मोदी की उड़ा रखी है 'निंदिया'

'19 जनवरी को रचेंगे इतिहास'
नीतीश कुमार ने पत्र के जरिये 2017 और 2018 की तरह 2020 में भी इतिहास रचने की बात कही. उन्होंने पिछली बार की तरह बिहार को नशामुक्त, दहेज प्रथा और बाल-विवाह जैसे सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के साथ-साथ इस बार पर्यावरण के प्रति जनचेतना प्रदर्शित करने की अपील की. इस बाबत सीएम ने प्रदेश वासियों से आगामी 19 जनवरी को दिन में 11.30 से 12.00 तक हाथों में हाथ थामे विशाल मानव श्रृंखला बनाने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details