पटनाःत्योहारों के बाद देश के विभिन्न शहरों में वापसी के लिए रेलवे के काउंटरों पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है. इसका फायदा उठाकर टिकट के दलाल भी सक्रिय हो गये हैं. टिकट के लिए लोगों से मनमाने पैसे वसूल रहे हैं. वहीं, आरपीएफ की ओर से ऐसे दलालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी के तहत कदम कुआं स्थित ओम साईं कंप्यूटर के मालिक को कदम कुआं से गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी ई टिकट का अवैध कारोबार करने के आरोप में हुई है. वहां से 17 ई टिकट और 7100 रुपये नगद भी बरामद किया गया.
इन्हें भी पढ़ें-पुलिस कस्टडी में कैदी की मौत मामले में पटना हाईकोर्ट ने केस डायरी पेश करने का दिया निर्देश
ज्ञात हो कि छठ के बाद वापसी को लेकर ट्रेनों में सीटों के लिए मारा-मारी जारी है. ऐसे मौकों पर टिकट के धंधेबाजों पर लगाम लगाने के लिए आरपीएफ की ओर से कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आरपीएफ आईजी एस. मयंक और पटना पोस्ट प्रभारी वी. के. सिंह के नेतृत्व में लगातार तलाशी और छापेमारी हो रही है. आरपीएफ को जानकारी मिली थी कि कदम कुआं स्थित ओम साईं कंप्यूटर का मालिक ऑनलाइन फॉर्म की दुकान के आड़ में ई टिकट का अवैध कारोबार कर रहा है. इसके बाद वहां आरपीएफ द्वारा छापेमारी की गई़. वहां से एक दलाल को पकड़ा गया.