बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नूपुर शर्मा के बयान पर हुई हिंसा पर बोले नीतीश- 'कुछ लोग जान बूझकर झगड़ा करना चाहते हैं'

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा है कि कुल लोग जान बूझकर झगड़ा करना चाहते हैं. नूपुर शर्मा के बयान पर जिस प्रकार से देशभर में बवाल हुआ उसपर सीएम ने प्रतिक्रिया दी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

nitish
nitish

By

Published : Jun 13, 2022, 3:38 PM IST

Updated : Jun 13, 2022, 6:48 PM IST

पटना :बीजेपी से निष्कासित नूपुर शर्मा के बयान पर जिस प्रकार से हंगामा हुआ उसपर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया (Nitish Kumar On Violence) दी. सीएम नीतीश ने कहा कि जो कुछ हुआ वह गलत था. नूपुर शर्मा पर बीजेपी ने एक्शन ले लिया (Nupur Sharma Controversial Statement) है. उसपर मामला भी दर्ज हो गया है. उसके बाद भी अगर इस तरह की कोई घटनाएं हो रही है तो इसपर ध्यान देने की जरूरत है. मुझे तो लगता है कि कुल लोग जान बूझकर झगड़ा करना चाहते हैं. जरूरी नहीं है कि स्वभाविक रूप से हो.

ये भी पढ़ें - पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी : जुमे की नमाज के बाद देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन, आगजनी-पत्थरबाजी-तोड़फोड़

''यहां पर भी कुछ जगहों पर प्रदर्शन हुआ. हमने तो उसी दिन अपने अधिकारियों को बुलाकर स्थिति शांत करने को कहा. 10-11 जगहों से खबर आयी थी कि प्रदर्शन हो रहा है. हमने तुरंत इसपर नियंत्रण करने को कहा. बिहार में कुछ भी इधर उधर नहीं होता है. सभी लोग एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं. कितना भी कुछ कर लीजिए फिर भी आपस में कुछ न कुछ तो करता ही रहेगा. बिहार में ऐसा माहौल नहीं है. किसी तरह के विवाद का माहौल नहीं है. यहां का प्रशासन और पुलिस काफी सक्रीय है.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

देशभर में हुआ था हंगामा :बता दें कि पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद देश के कई शहरों में मुसलमानों ने प्रदर्शन किया था. रांची, दिल्ली, कोलकाता, हावड़ा, प्रयागराज, हैदराबाद, सहारनपुर समेत देश के कई जगहों पर प्रदर्शनकारी नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करते रहे. प्रयागराज में यूपी पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई. झारखंड की राजधानी रांची में एक की जान चली गई. प्रयागराज में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की. नुपुर शर्मा पर पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 13, 2022, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details