बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पप्पू यादव का बड़ा बयान, CM नीतीश को बताया 'पॉलिटिकल गैंबलर'

जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने बिहार में बाढ़ के हालातों के मद्देनजर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने नेताओं और अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.

PAPPU YADAV
PAPPU YADAV

By

Published : Aug 6, 2020, 7:38 PM IST

पटना: जाप प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बिहार में आई बाढ़ को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ हवाई सर्वेक्षण करते हैं, वे कभी जमीन पर उतरकर आम जनता की परेशानियों को समझने की कोशिश नहीं करते.

नीतीश 'पॉलिटिकल गैंबलर'
उन्होंने नीतीश को एक 'पॉलिटिकल गैंबलर' बताते हुए कहा कि पिछले दो महीनों से वे अपने घर से नहीं निकले हैं. बाढ़ पीड़ितों का हाल जानना है तो हवाई सर्वेक्षण छोड़ पानी में जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को बाढ़ पर श्वेतपत्र लाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-IPS क्वारंटीन मामला: अब ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने BMC को लिखा पत्र

एक दिन के विधानसभा सत्र पर निशाना
जाप प्रमुख ने कहा कि बिहार सरकार ने एक दिन का विधानसभा सत्र बुलाकर जनता के साथ धोखा किया है. पूरे सत्र के दौरान पक्ष और विपक्ष राजनीति करते रहे. किसी ने बाढ़ और कोरोना की समस्याओं को नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को प्रत्येक बाढ़ प्रभावित परिवार को 20 हजार रुपये तथा मुफ्त राशन देना चाहिए और बिजली बिल माफ करने की घोषणा करनी चाहिए, लेकिन अब तक उन्होंने ऐसा नहीं किया है.

बाढ़ की तैयारियों पर सवाल
पप्पू यादव ने आगे कहा, बिहार के 14 जिलों में 60 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. इन जिलों में न मेडिकल टीम की तैनाती की गई है और न ही भोजन, साफ पानी और शौचालय की व्यवस्था है. शौचालय न होने के कारण महिलाओं को सबसे ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें-राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित 6 शिक्षकों का होगा 'टेस्ट', ज्यूरी के सामने देंगे प्रेजेंटेशन

नेताओं और अधिकारियों पर गंभीर आरोप
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, बाढ़ भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों के लिए दुधारू गाय है. बांध जान बूझकर तोड़े जाते हैं और फिर फ्लड फाइटिंग के नाम पर आम आदमी का पैसा लूटा जाता है. आपदा और सिंचाई विभाग के मंत्री को बर्खास्त किया जाना चाहिए और उनकी संपत्ति की जांच होनी चाहिए.

जनता राज विकास पार्टी का जाप में विलय
इससे पहले, जनता दल (सेक्युलर) के मुंगेर अध्यक्ष वीरू कुमार भगत ने अपने 200 साथियों के साथ, भागलपुर के पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार, ललित कुमार महतो, मुन्नी देवी, सोनी कुमारी, अशरफ अली, विशाल, सूरज कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जाप की सदस्यता ली. इस मौके पर जनता राज विकास पार्टी के अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने अपनी पार्टी का जाप में विलय किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details