पटना:एनआईए की टीम (NIA Team) गोलापर झखड़ी महादेव गजाधरचक में छानबीन करने पहुंची. एनआईए की टीम ने दानापुर पुलिस (Danapur Police) के साथ गोलापर गजाधरचक कुर्मियान गली में परशुराम सिंह, उनके पुत्र गौतम उर्फ प्रेम राज, राकेश सिंह के घर छानबीन की. नक्सलियों को अवैध हथियारों निर्माण (Illegal Weapons Manufacturing) कर नक्सलियों (Naxalites) को आपूर्ति करने के मामले में इनको गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें-Darbhanga Parcel Blast: 20 अगस्त तक जेल में रहेंगे चारों आतंकी, NIA कोर्ट में हुई पेशी
दानापुर थाने के गोलापर गजाधारचक कुर्मीयान गली से पिछले मार्च माह में नक्सलियों को अवैध हथियार निर्माण कर देने वाले प्रेम राज उर्फ गौतम सिंह, उसके भाई राकेश कुमार सिंह व बड़ी मछुआ टोली निवासी मो. बारूद्दीन को एसटीएफ की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया था. इसी मामले में गुरुवार को एनआईए की टीम दानापुर पुलिस के साथ गोलापर गजाधरचक कुर्मियान गली में परशुराम सिंह, उनके पुत्र गौतम उर्फ प्रेम राज, राकेश सिंह के घर छानबीन करने गई थी.
'पिछले मार्च माह में गजाधरचक में एसटीएफ टीम ने छापेमारी कर नक्सलियों को अवैध हथियारों के निर्माण कर, नक्सलियों को आपूर्ति करने के मामला में इनको गिरफ्तार किया था. इसी मामले में गिरफ्तार गौतम व राकेश के घर एनआईए की टीम छानबीन करने आई थी.': अजीत कुमार साहा, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय तस्कर को दबोचने मुंगेर पहुंची है NIA की टीम, जमीन खोदने पर मिले थे AK-47
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार गौतम और राकेश के पास एक सेफ्टी पीन (हैंड ग्रेनेड), चार पीस डेटोनेटर, लीवर (हैंड ग्रेनेड) दो पीस, हैंड ग्रेनेड (आंतरिक भाग) दो पीस, 303 राइफल का पार्टस एक पीस, नट बोल्ट, सेफ्टी फ्यूज दो पीस, स्प्रींग दो पीस, अर्ध निर्मित एक्सक्सीव (रॉकेट लांचर) दो पीस, प्रेसर स्वीच एक पीस, 2.5 इंच बैरल पाइप पांच पीस, रॉकेट लांचर बनाने का ड्रांइग मैप तीन पीस