पटनाः बिहार की राजधानी पटना के दुल्हिन बाजार इलाके में अपराधियों ने एक वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या (Murder of Ward Member In Patna Dulhinbazar) कर दी. शव को गांव के मंदिर के पास फेंक दिया गया था. घटना शनिवार देर रात की बतायी जा रही है. रविवार की सुबह हत्या की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर पाली-मसौढ़ी मार्ग को जमुई गांव के पास जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें- Double Murder in Danapur: दो दोस्तों को गोलियों से भूनकर बधार में फेंका
सड़क जाम कर रहे लोग प्रशासन के खिलाफ नारा लगाते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. जाम की सूचना मिलने के बाद पालीगंज के एएसपी अवधेश सरोज और दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन हंगामा कर रहे लोगों को समझाने में जुटी हुई है. लोगों की मांग है कि इस घटना में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और उसे कठोर से कठोर सजा मिले.
मृतक की पहचान दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के इचीपुर गांव निवासी सागर पासवान के 28 वर्षीय पुत्र के रूप में की गई है. वो वार्ड नंबर-11 का वार्ड सदस्य था. जानकारी के अनुसार रामजी पासवान शनिवार की देर रात पटना से अनाज बेचकर अपने स्कूटर से गांव लौट रहा था.
जैसे ही वे दुल्हिन बाजार के देहरी पुल के नजदीक पहुंचा, पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उसपर हमला कर दिया. गोलीबारी में एक गोली रामजी के हाथ में लगी और वे वहीं गिर पड़ा. गोली लगने के बाद भी रामजी पासवान जीवित था. इसके बाद अपराधियों ने गला दबाकर रामजी की हत्या कर दी और शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए.