पटना:पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) ने कई दिशा-निर्देश दिये हैं. इस निर्देश के आलोक ने जिला प्रशासन द्वारा चौकसी बरती जा रही है. प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) का उल्लंघन करने के मामले में पटना (Patna) के दुल्हिन बाजार अंतर्गत पतौना पंचायत के मुखिया प्रत्याशी पंकज नारायण के वाहन और प्रचार सामग्री को जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: पहले चरण के लिए मतदान, संवेदनशील बूथों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात
बताया जाता है कि पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत गुरुवार को दुल्हिबाजार और बिहटा के दौरे पर थे. इस दौरान पतौना पंचायत के मुखिया प्रत्याशी पंकज नारायण द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर ट्रक पर वृहद आकार का बैनर लगाकर चुनाव प्रचार किया जा रहा था.