बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में निगरानी समिति की बैठक

फिलहाल लगभग 7000 लोगों के राशन कार्ड बनकर तैयार हैं, जिसका वितरण जल्द ही किया जाएगा. शेष जीविका और दूसरे माध्यमों से जमा किए गए आवेदनों पर जांच कर शीघ्र ही राशन कार्ड बनाने का काम शुरू होगा.

patna
patna

By

Published : May 26, 2020, 7:53 PM IST

पटना(बाढ़): अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ के कार्यालय में निगरानी समिति की बैठक हुई. अनुमंडल पदाधिकारी ने इसकी अध्यक्षता की. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने पूरे लॉकडाउन के तहत खाद्य आपूर्ति सामग्री से संबंधित जानकारी विस्तार रूप से उपस्थित लोगों के बीच में रखी.

7000 लोगों के राशन कार्ड हुए तैयार
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि कोई भी गरीब व्यक्ति राशन कार्ड से वंचित नहीं रहेगा. फिलहाल लगभग 7000 लोगों के राशन कार्ड बनकर तैयार हैं, जिसका वितरण जल्द ही किया जाएगा. शेष जीविका और दूसरे माध्यमों से जमा किए गए आवेदनों पर जांच कर शीघ्र ही राशन कार्ड बनाने का काम शुरू होगा.

अनुमंडल पदाधिकारी ने दिया लोगों के सवालों का जवाब
अनुमंडल पदाधिकारी ने वहां मौजूद सदस्यों के विभिन्न सवालों का भी जवाब दिया. उपस्थित सभी सदस्यों ने पूरे लॉकडाउन में कोरोना वॉरियर्स के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में सक्रिय रूप से कार्य करने के लिए एक-दूसरे का ताली बजाकर अभिनंदन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details