बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'BJP के कुछ नेता हैं बयान बहादुर, आपदा से अखबार में ही निपट लेते हैं'

श्रवण कुमार ने कहा कि  बाढ़ और सुखाड़ एक आपदा है. सरकार बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद कर रही है. पटना से जल निकासी हो इसके लिए भी बड़े कदम उठाए जा रहे हैं.

श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार सरकार

By

Published : Oct 6, 2019, 5:13 PM IST

नई दिल्ली/ पटना: बिहार में बाढ़ और पटना में जलजमाव की स्थिति से सहयोगी बीजेपी और जेडीयू के बीच खटास बढ़ती नजर आ रही है. गिरिराज सिंह के बिहारवासियों से सनातनियों से माफी वाले ट्वीट पर बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.

'इन परिस्थितियों में हमें धैर्य से काम लेना चाहिए'
श्रवण कुमार ने कहा कि बाढ़ और सुखाड़ एक आपदा है. सरकार बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद कर रही है. पटना से जल निकासी हो इसके लिए भी बड़े कदम उठाए जा रहे हैं, जल निकासी हो भी रही है. पटना में अप्रत्याशित बारिश ने जलजमाव की समस्या को व्यापक बना दिया है. इन परिस्थितियों में हमें धैर्य से काम लेना चाहिए. जेडीयू नेता ने कहा कि बीजेपी के कुछ नेता बयान बहादुर हैं, वह आपदा से अखबार में ही निपट लेते हैं. हालांकि उन्होंने इन हालातों में एनडीए के टूट की खबरों को सिरे से खारिज किया

पेश है रिपोर्ट

गिरिराज सिंह ने फिर से किया ट्वीट
बता दें कि बिहार में बाढ़ और पटना में जलजमाव लेकर बीजेपी और जेडीयू नेता एक दूसरे पर लगातार हमला बोल रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि मैं बिहार एनडीए की ओर से उन सभी सनातनियों से माफी मांगता हूं जहां बाढ़ के कारण पूजा, पंडाल और मेले का आयोजन नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details