पटना:बिहार की सियासत में इन दिनों लगातार गहमागहमी बनी हुई है. इस बीच बिहार सरकार के मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी(Mukesh Sahni) ने जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. हालांकि क्या बातें हुईं, इसको लेकर दोनों नेताओं ने कुछ नहीं बताया. लेकिन जिस तरह से पिछले महीने सहनी और जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) को लेकर महागठबंधन में जाने की अटकलें लग रही थी, वैसे में ये मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस की भविष्यवाणी: गिरेगी नीतीश सरकार, NDA से अलग होंगे मांझी
कुशवाहा से मिले सहनी
मंत्री मुकेश सहनी ने पटना स्थित 24 एम, स्ट्रैंड रोड उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर जाकर उनसे भेंट की. पुराने साथी रहे दोनों नेता आपसा में गर्मजोशी के साथ मिले. खुद कुशवाहा ने इस बाबत ट्वीट कर मुलाकात की तस्वीर शेयर की है. उन्होंने लिखा- बिहार सरकार में मत्स्य एवं पशुपालन विभाग के मंत्री एवं सहयोगी वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी जी के साथ.
कभी महागठबंधन में साथ थे दोनों
2019 के लोकसभा चुनाव में मुकेश सहनी और उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन के हिस्सा थे. उस समय उपेंद्र कुशहावा की पार्टी आरएलएसपी ने 5 और वीआईपी ने 3 सीटों पर चुनाव लड़ा था. कुशवाहा काराकाट और उजियारपुर से उम्मीदवार थे, जबकि सहनी खगड़िया से प्रत्याशी थे, हालांकि दोनों चुनाव हार गए थे.
2020 में रास्ते अलग-अलग
वहीं, विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों ही महागठबंधन से अलग हो गए. कुशवाहा ने जहां एआईएमआईएम और बीएसपी के साथ गठबंधन किया, वहीं सहनी ने एनडीए के साथ चुनाव लड़ा. आरएलएसपी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली, जबकि वीआईपी के हिस्से 4 सीटें आईं. हालांकि सहनी खुद सिमरी बख्तियारपुर से चुनाव हार गए.