पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर एलजेपी ने गुरुवार को दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है. लोजपा ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 28 उम्मीदवारों की पहली सूची बुधवार को जारी कर दी थी. गुरुवार को जारी की गई दूसरी सूची में 42 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020: LJP की दूसरी सूची जारी, 42 प्रत्याशियों के नाम
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा ने गुरुवार को प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 42 उम्मीदवारों के नाम हैं. इससे पहले पार्टी ने बुधवार को 28 प्रत्याशियों का नाम जारी किया था.
चिराग पासवान
बता दें, कि बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा एनडीए से अलग हो कर चुनाव लड़ रही है. जानकारी के अनुसार चिराग पासवान ने इस चुनाव में अकेले 143 सीटों पर लड़ने का फैसला किया है. एनडीए से अलग होने की सबसे बड़ी वजह उन्होंने सात निश्चय योजना को ही बताया है. वहीं एनडीए ने मंगलवार को सीटों का बंटवारे का ऐलान कर दिया था जिसमें बीजेपी 121 सीटों पर तो जेडीयू 122 सीटों पर किस्मत आजमा रही है. वहीं वीआईपी को भाजपा ने तो हम को जेडीयू ने अपने कोटे का सीट दिया है.