बिहार

bihar

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन, सीएम नीतीश सहित अन्य नेताओं ने किया शोक व्यक्त

लोक जनशक्ति पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान निधन हो गया है. वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. 74 साल के पासवान की हाल ही में बायपास सर्जरी हुई थी. उनके निधन की खबर चिराग पासवान ने एक ट्वीट कर दी.

ljp leader and union minister ram vilas paswan passed away
रामविलास पासवान

By

Published : Oct 8, 2020, 9:31 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 9:53 PM IST

पटना: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन की सूचना उनके बेटे चिराग पासवान ने एक ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा ''पापा....अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं. Miss you Papa.''

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन पर शोक की लहर दौड़ गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पासवान के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा 'केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से देश ने एक दूरदर्शी नेता खो दिया है. उनकी गणना सर्वाधिक सक्रिय तथा सबसे लंबे समय तक जनसेवा करने वाले सांसदों में की जाती है. वे वंचित वर्गों की आवाज़ मुखर करने वाले तथा हाशिए के लोगों के लिए सतत संघर्षरत रहने वाले जनसेवक थे. वहीं, पीएम मोदी ने भी राम विलास पासवान के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर पासवान के साथ एक पुरानी तस्वीर भी साझा की.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया और रामविलास के निधन को अपूरणीय क्षति बताया

वहीं, लालू प्रसाद यादव ने भी पासवान के निधन पर शोक व्यक्त किया

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी पासवान के निधन पर शोक जताया है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी राम विलास पासवान के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें एक करीबी दोस्त करार दिया.

Last Updated : Oct 8, 2020, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details