पटना: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन की सूचना उनके बेटे चिराग पासवान ने एक ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा ''पापा....अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं. Miss you Papa.''
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन पर शोक की लहर दौड़ गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पासवान के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा 'केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से देश ने एक दूरदर्शी नेता खो दिया है. उनकी गणना सर्वाधिक सक्रिय तथा सबसे लंबे समय तक जनसेवा करने वाले सांसदों में की जाती है. वे वंचित वर्गों की आवाज़ मुखर करने वाले तथा हाशिए के लोगों के लिए सतत संघर्षरत रहने वाले जनसेवक थे. वहीं, पीएम मोदी ने भी राम विलास पासवान के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर पासवान के साथ एक पुरानी तस्वीर भी साझा की.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया और रामविलास के निधन को अपूरणीय क्षति बताया