बिहार

bihar

ETV Bharat / city

भारी संख्या में पटना एयरपोर्ट पहुंचे RJD कार्यकर्ता, बोले- हमारे भगवान आ रहे हैं

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव काफी दिनों बाद पटना लौट रहे हैं. उनके स्वागत की बड़े पैमाने पर तैयारी की गयी है. शहर में जहां-तहां स्वागत के पोस्टर लगाये गये हैं. लालू यादव का स्वागत करने के लिए भारी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता पटना एयरपोर्ट पहुंचे हैं.

airport
airport

By

Published : Oct 24, 2021, 6:38 PM IST

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) कुछ देर बाद पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर पहुंचेंगे. यहां पर बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता (RJD worker) उनका स्वागत करने के लिए जुटे हैं. राजद कार्यकर्ताओं के हाथ में पार्टी का झंडा है. राजद कार्यकर्ताओं का कहना है कि लालू यादव हमारे भगवान हैं. कई सालों बाद वह पटना आ रहे हैं. इससे हम लोग काफी उत्साहित हैं. उनके स्वागत के लिए हम लोग पटना एयरपोर्ट पहुंचे हैं. वैशाली से आए कार्यकर्ताओं में गजब का जोश देखने को मिल रहा है. कार्यकर्ता फूल-माला के साथ पटना एयरपोर्ट पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें:भक्त चरणदास पर लालू का तीखा हमला, कहा- 'कैसा गठबंधन ? हारने के लिए कांग्रेस को सीट दे देते

युवा राजद के कार्यकर्ता सचिन का कहना है कि हम लोग बहुत दिनों से लालू प्रसाद यादव का इंतजार कर रहे थे. इंतजार खत्म हुआ, आज वे आ रहे हैं. उनका दीदार करने के लिए ही हम लोग पटना एयरपोर्ट पहुंचे हैं. कार्यालय प्रभारी चंदेश्वर प्रसाद अपने दल-बल के साथ पहुंचे हैं. उनके हाथों में फूलों की माला है. उनका भी कहना है कि इस समय काफी खुशी हो रही है कि हमारे नेता आज पहुंच रहे हैं. युवा कार्यकर्ताओं का कहना है कि लालू हमारे भगवान हैं.

देखें रिपोर्ट

बता दें चारा घोटाला में सजा काटने के बाद लालू यादव को कुछ महीने पहले जमानत मिली थी. आज वह दिल्ली से पटना के लिए रवाना हो रहे हैं. फिलहाल लालू यादव का दिल्ली के एम्स के डॉक्टर की निगरानी में इलाज चल रहा है. डॉक्टर की सहमति के बाद ही लालू प्रसाद यादव का पटना जाने का कार्यक्रम तय हुआ है. डॉक्टर ने उन्हें डाइट चार्ट समय-समय पर शुगर लेवल की निगरानी करने की सलाह दी है.

बिहार में उपचुनाव से पहले ही राजद और कांग्रेस का गठबंधन टूट चुका हैं. दोनों सीटों पर राजद और कांग्रेस उम्मीदवार उतारी है. कुशेश्वरस्थान सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट थी लेकिन उपचुनाव में राजद ने कांग्रेस को यह सीट नहीं दी जिसके बाद गठबंधन टूट गया.

ये भी पढ़ें: भक्त चरण दास को मिला मांझी का साथ, लालू से पूछा- आप दलितों से इतनी नफरत क्यों करते हैं?

ABOUT THE AUTHOR

...view details