बिहार

bihar

ETV Bharat / city

विपक्ष के आरोप पर JDU का पलटवार, कहा- 'नीतीश कुमार का 15 साल बेमिसाल है'

बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में 15 साल पूरा करने पर JDU पूरे बिहार में 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. वहीं, पिपक्ष इस कार्यक्रम पर सावल उठा रहा है जिसके जवाब में जदयू ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश सरकार का 15 साल बेमिसाल रहा है जिसके बारे में हमलोग जनता को बता रहे हैं.

विपक्ष के आरोप पर JDU का पलटवार
विपक्ष के आरोप पर JDU का पलटवार

By

Published : Nov 24, 2021, 1:40 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में 15 साल पूरा करने पर जदयू आज 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन पूरे बिहार (Bihar) में कर रही है. लेकिन विपक्ष रोजगार से लेकर कानून व्यवस्था, मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड, सृजन घोटाला सहित कई मामलों को लेकर सरकार पर निशाना साध रहा है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: अंदाज-ए-लालू! पटना की सड़कों पर जब फर्राटे भरते हुए चलाने लगे जीप
विपक्ष के आरोप पर जदयू प्रवक्ता सुहेली मेहता का कहना है कि-'नीतीश कुमार ने 15 साल में जो कार्य बिहार में किए हैं. चाहे वह सड़क के क्षेत्र में हो महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में हो किसानों के लिए बिजली और हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना हो और इसी तरह की कई योजना बेमिसाल है. विपक्ष जनता को भ्रमाने की कोशिश कर रहा है और इसलिए हम लोगों को भी अपनी बात रखने का अधिकार है. 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम के माध्यम से बिहार में जो बदलाव हुए हैं 15 साल में उसे हम लोग जनता को बता रहे हैं.'

जदयू प्रवक्ता सुहेली मेहता का बयान.

ये भी पढ़ें-गवर्नर हाउस भ्रष्टाचार का अड्डा, राज्यपाल के बेटे की जांच करायें सीएम- HAM
बताते चलें कि नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में आज 16 साल पूरे हो गए. इसे लेकर जेडीयू (JDU) जनता के सामने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी. बता दें कि 16 नवंबर 2020 को नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) बिहार के 7वीं बार मुख्यमंत्री बने. उन्होंने पहली बार साल 2000 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, हालांकि वह बहुमत साबित करने में असफल रहे. जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. उसके बाद सन् 2005 में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद वह दूसरी बार मुख्यमंत्री ( Bihar Chief Minister ) बने.

नीतीश ने सन् 2010 में एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. हालांकि इन्होंने कार्यकाल पूरा होने से पहले ही सन् 2014 में इस्तीफा दे दिया. एक वर्ष से कम समय में ही सन् 2015 में चौथी बार बिहार की सत्ता में वापस आ गए.

महागठबंधन के साथ कुछ मतभेद होने के बाद उन्होंने 2017 में बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद एक बार वह फिर एनडीए ( NDA ) में शामिल हो गए. एनडीए में शामिल होने के बाद अगले दिन उन्होंने छठीं बार 2017 में बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

ये भी पढ़ें-'15 साल बेमिसाल' को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तेजस्वी ने पूछे 21 सवाल
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 ( Bihar Assembly Election 2020 ) में एनडीए को एक बार फिर राज्य में पूर्ण बहुमत मिला, जिसकी वजह से नीतीश कुमार सातवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और अब तक वे बिहार के मुख्यमंत्री हैं.

ये भी पढ़ें-मधुबनीः पंचायत चुनाव के दौरान झंझारपुर में पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई लोग घायल

ये भी पढ़ें-BJP विधायक बचौल के बयान पर हम ने जतायी कड़ी नाराजगी, कहा- MLA पर केस दर्ज कर जेल भेजे सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details