बिहार

bihar

ETV Bharat / city

JDU नेता और पूर्व MLC कृष्ण कुमार सिंह ने थामा RJD का दामन

जदयू नेता और पूर्व एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह मंगलवार को राजद (RJD) में शामिल हो गए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें राजद की सदस्यता दिलाई. पढ़ें पूरी खबर.

join-rjd-today
join-rjd-today

By

Published : Sep 14, 2021, 1:32 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 4:43 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद भी दलबदल की राजनीति यहां थमने का नाम नहीं ले रही है. विभिन्न दलों के नेता पाला बदल रहे हैं. जेडीयू (JDU), आरजेडी (RJD), एलजेपी (LJP) में यह प्रतियोगिता अधिक देखने को मिल रही है. पाला बदलने वाले नेताओं की सूची में आज एक नया नाम जुड़ गया है. जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह (Former MLC Krishna Kumar Singh) अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए.

ये भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री का तानाशाही बयान 'राजा' को खुश करने लिए: भाई वीरेंद्र

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कृष्ण कुमार सिंह को राजद की सदस्यता दिलाई. कृष्ण कुमार सिंह वर्ष 2014 से 2020 तक जदयू के एमएलसी थे. वो अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हुए.

बता दें कि जदयू और राजद में नेताओं को शामिल कराने सिलसिला चल रहा है. बीजेपी छोड़कर भी कई नेता दूसरे दलों में शामिल हो रहे हैं. कई नेता भाजपा में भी शामिल हो रहे हैं. कुछ दिन पूर्व बीजेपी (BJP) नेता सोना धारी यादव अपने समर्थकों के साथ जदयू (JDU) में शामिल हो गए थे.

ये भी पढ़ें: अंत समय में पार्टी से खफा थे रघुवंश बाबू, उनके अपमान को लेकर भिड़े RJD और BJP

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) के साथ मंत्री अशोक चौधरी (Minister Ashok Choudhary) और मंत्री शीला मंडल (Minister Sheela Mandal) ने बीजेपी नेता को सदस्यता दिलाई थी. शामिल होने के बाद बीजेपी नेता सोना धारी यादव ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने बीजेपी को जालसाज पार्टी बताते हुए कहा था कि हम पुराने घर में लौटे हैं.

पूर्व विधायक महेश्वर सिंह (Former MLA Maheshwar Singh) ने दो माह पूर्व राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम लिया था. उन्होंने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास पर राजद की सदस्यता ग्रहण की थी. नेता प्रतिपक्षतेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी.

ये भी पढ़ें:'तेजस्वी को पहले RJD दफ्तर में लगानी चाहिए रघुवंश बाबू की प्रतिमा'

Last Updated : Sep 14, 2021, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details