बिहार

bihar

ETV Bharat / city

JDU-LJP में नहीं है कोई विवाद, NDA में सबको मिलेगी सम्मानजनक सीटें- जय कुमार सिंह

जय कुमार सिंह का कहना है कि पहले भी सीएम नीतीश ने अपने सहयोगियों के साथ सीटों को लेकर समझदारी से रास्ता निकाला है. इस बार भी सब कुछ तय है, कहीं से कोई विवाद नहीं होगा.

Jai Kumar Singh
Jai Kumar Singh

By

Published : Aug 24, 2020, 3:39 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. मंत्री जय कुमार सिंह ने एनडीए में लोजपा के साथ चल रहे विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोजपा से नीतीश कुमार का किसी तरह का विवाद नहीं है. एनडीए में सब कुछ तय है और सभी को सम्मानजनक सीटें मिलेंगी.

'लोजपा और जेडीयू के बीच कोई विवाद नहीं'
मंत्री जय कुमार सिंह ने साफ कर दिया है कि लोजपा और जेडीयू के बीच किसी तरह का विवाद नहीं है. ये तय है कि तीनों दलों के बीच सीटों का सम्मानजनक समझौता होगा. जेडीयू की तरफ से 2010 के फार्मूले पर सीटों के बंटवारे की बात कही जा रही थी. वहीं बीजेपी 2019 लोकसभा चुनाव के तर्ज पर सीटों का बंटवारा चाह रही थी. लेकिन, जय कुमार सिंह भी मानते हैं कि दोनों के बीच का रास्ता निकाला जाएगा.

इसे भी पढ़ें-बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने सोनिया को लिखी चिट्ठी- राहुल को बनाया जाए अध्यक्ष

'इस बार भी सब कुछ तय'
जय कुमार सिंह का कहना है कि पहले भी सीएम नीतीश कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ सीटों को लेकर समझदारी से रास्ता निकाला है. इस बार भी सब कुछ तय है, कहीं से कोई विवाद नहीं होगा. जय कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार का लोजपा से भी कोई विवाद नहीं है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सीटों पर अगले महीने लगेगी मुहर
सूत्रों की माने तो जेडीयू 110 से 115 सीट, वहीं बीजेपी 100 से 105 सीट और शेष सीटों पर लोजपा चुनाव लड़ेगी. मौजूदा हालातों में जीतन राम मांझी की पार्टी भी एनडीए में शामिल हो सकती है. इसलिए कुछ सीटें मांझी के लिए भी रखी जाएंगी.

इसे भी पढ़ें-राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए तो भी देश उन्हें स्वीकार नहीं करेगा : सुशील मोदी

लॉकडाउन के बाद सीटों को अंतिम रूप
मांझी महागठबंधन से अलग हो चुके हैं. कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश ने जीतन राम मांझी को हम का जेडीयू में विलय कराने की सलाह दी हैं. लेकिन, मांझी उसके लिए तैयार नहीं है. बिहार में लॉकडाउन के बाद तीनों दलों के नेता सीटों को अंतिम रूप देंगे.

अगले महीने होगी नड्डा-नीतीश की बैठक
राजनितिक गलियारों में इस बात की भी चर्चा थी कि इसी महीने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की नीतीश कुमार के साथ बैठक होनी थी. लेकिन, लॉकडाउन के कारण अब ये बैठक अगले महीने होगी. जेपी नड्डा बिहार का दौरा करेंगे तब दोनों नेताओं के बीच बैठक होगी.

इसे भी पढ़ें-पटना : बेउर गोलीकांड का CCTV फुटेज आया सामने, कार्बाइन लहराते हुए दिखे अपराधी

बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ संपर्क में है नीतीश
सीएम नीतीश कुमार बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ फोन पर लगातार संपर्क में है. बिहार बीजेपी की तरफ से उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं.

अब किसी तरह का विवाद नहीं- जय कुमार सिंह
वहीं दूसरी ओर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की ओर से लगातार नीतीश सरकार के कामकाज को लेकर निशाना साधा जा रहा था. जेडीयू और लोजपा के बीच चिराग पासवान के बयान से तनातनी की स्थिति बनने लगी थी. लेकिन, जय कुमार सिंह ने साफ किया है कि अब किसी तरह का विवाद नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details