पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. मंत्री जय कुमार सिंह ने एनडीए में लोजपा के साथ चल रहे विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोजपा से नीतीश कुमार का किसी तरह का विवाद नहीं है. एनडीए में सब कुछ तय है और सभी को सम्मानजनक सीटें मिलेंगी.
'लोजपा और जेडीयू के बीच कोई विवाद नहीं'
मंत्री जय कुमार सिंह ने साफ कर दिया है कि लोजपा और जेडीयू के बीच किसी तरह का विवाद नहीं है. ये तय है कि तीनों दलों के बीच सीटों का सम्मानजनक समझौता होगा. जेडीयू की तरफ से 2010 के फार्मूले पर सीटों के बंटवारे की बात कही जा रही थी. वहीं बीजेपी 2019 लोकसभा चुनाव के तर्ज पर सीटों का बंटवारा चाह रही थी. लेकिन, जय कुमार सिंह भी मानते हैं कि दोनों के बीच का रास्ता निकाला जाएगा.
इसे भी पढ़ें-बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने सोनिया को लिखी चिट्ठी- राहुल को बनाया जाए अध्यक्ष
'इस बार भी सब कुछ तय'
जय कुमार सिंह का कहना है कि पहले भी सीएम नीतीश कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ सीटों को लेकर समझदारी से रास्ता निकाला है. इस बार भी सब कुछ तय है, कहीं से कोई विवाद नहीं होगा. जय कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार का लोजपा से भी कोई विवाद नहीं है.
सीटों पर अगले महीने लगेगी मुहर
सूत्रों की माने तो जेडीयू 110 से 115 सीट, वहीं बीजेपी 100 से 105 सीट और शेष सीटों पर लोजपा चुनाव लड़ेगी. मौजूदा हालातों में जीतन राम मांझी की पार्टी भी एनडीए में शामिल हो सकती है. इसलिए कुछ सीटें मांझी के लिए भी रखी जाएंगी.