बिहार

bihar

ETV Bharat / city

आरजेडी में मतभेद पर जगदानंद ने दी सफाई, कहा- 'पार्टी के काम में लगा हूं'

राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाने को लेकर आरजेडी में घमासान मचा हुआ है. आरजेडी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग मंगलवार को हुई जिसमें तेजस्वी नहीं पहुंचे थे. अब आरजेडी में मतभेद की खबरों पर जगदानंद सिंह ने सफाई दी है. पढ़ें पूरी खबर.

RJD state president Jagdanand Singh
RJD state president Jagdanand Singh

By

Published : May 18, 2022, 4:47 PM IST

पटना:राज्यसभा चुनाव में टिकट को लेकर आरजेडी में मतभेद (Differences in RJD) की खबरें हैं. दावा किया जा रहा है कि पार्टी के कई बड़े नेता नाराज हैं. पार्टी में मतभेद की अटकलों पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD state president Jagdanand Singh) ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के काम में लगा हूं. कल राजद युवा मोर्चा की बैठक में एक घंटे से ज्यादा रहा. उसके बाद कार्यालय के काम में रहा. हमें कंप्यूटर रूम जाना पड़ा और उसके बाद कुछ पत्र थे जिसे लेकर हमें कार्यालय से दूसरी जगह जाना था.

ये भी पढ़ें: 'राज्यसभा के लिए जगदा बाबू के नाम पर चर्चा क्यों नहीं?', JDU ने RJD से पूछा सवाल

राज्यसभा के लिए बड़े नाम की घोषणा: जगदानंद सिंह ने कहा कि मतभेद को लेकर की जा रही बातें बेबुनियाद व वह गलत हैं. उन्होंने साफ-साफ कहा कि राष्ट्रीय जनता दल में कहीं कोई मतभेद नहीं है. सब कुछ साफ-साफ है. राज्यसभा की उम्मीदवारी की जहां तक बात है तो उसकी घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव करेंगे. हम इतना जरूर कह सकते हैं कि इस बार उम्मीदवारी में एक बड़े नाम की भी घोषणा होने वाली है.

आरजेडी में मतभेद पर जगदानंद सिंह की सफाई

'राष्ट्रीय जनता दल कोई बटोरुआ और बझउआ पार्टी नहीं है. दंगाइयों की पार्टी नहीं है. ना ही कोई जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली पार्टी है. हम लोग समाजवादी आंदोलन की उपज हैं. समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने वाले नेता तेजस्वी यादव हैं. उन्हें बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री मान लिया है.'- जगदानंद सिंह, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष

जनता ने तेजस्वी को माना सीएम: उन्होंने कहा कि अगर लोकतांत्रिक सिस्टम में लूट नहीं होती तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बन गए रहते. आज जिन्होंने सत्ता का चीरहरण किया, वही लोग कुछ से कुछ बयान देते रहते हैं. इससे स्पष्ट है कि उन्हें पता चल गया है कि जनता किसे ज्यादा पसंद करती है. मीडिया में आने के लिए राजद जैसी पार्टी में मतभेद की बात करते हैं. यह सही नहीं है.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव : रुस्तम खान बोले- 'लालू जी ने बुलाया है, दिल्ली जा रहा हूं'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details