पटना:राज्यसभा चुनाव में टिकट को लेकर आरजेडी में मतभेद (Differences in RJD) की खबरें हैं. दावा किया जा रहा है कि पार्टी के कई बड़े नेता नाराज हैं. पार्टी में मतभेद की अटकलों पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD state president Jagdanand Singh) ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के काम में लगा हूं. कल राजद युवा मोर्चा की बैठक में एक घंटे से ज्यादा रहा. उसके बाद कार्यालय के काम में रहा. हमें कंप्यूटर रूम जाना पड़ा और उसके बाद कुछ पत्र थे जिसे लेकर हमें कार्यालय से दूसरी जगह जाना था.
ये भी पढ़ें: 'राज्यसभा के लिए जगदा बाबू के नाम पर चर्चा क्यों नहीं?', JDU ने RJD से पूछा सवाल
राज्यसभा के लिए बड़े नाम की घोषणा: जगदानंद सिंह ने कहा कि मतभेद को लेकर की जा रही बातें बेबुनियाद व वह गलत हैं. उन्होंने साफ-साफ कहा कि राष्ट्रीय जनता दल में कहीं कोई मतभेद नहीं है. सब कुछ साफ-साफ है. राज्यसभा की उम्मीदवारी की जहां तक बात है तो उसकी घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव करेंगे. हम इतना जरूर कह सकते हैं कि इस बार उम्मीदवारी में एक बड़े नाम की भी घोषणा होने वाली है.