पटनाःपूर्व मध्य रेल को चालू वित्त वर्ष 2021-22 के प्रथम 8 महीने यानि अप्रैल से नवंबर तक यात्री यातायात, माल ढुलाई सहित अन्य सभी स्रोतों से प्राप्त होने वाले आय में वृद्धि (East Central Railway Earning) हुई है. इस कड़ी में 14184.38 करोड़ रूपए की प्रारंभिक आय प्राप्त हुई है, जो पिछले वर्ष के नवंबर महीने तक प्राप्त प्रारंभिक आय 9534.19 करोड़ रुपए की तुलना में 48.77 प्रतिशत अधिक है.
इसे भी पढ़ें- बेटिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाकर मालामाल हुआ पूर्व मध्य रेलवे, 30 दिन में वसूले 20 करोड़ रुपये
चालू वित्त वर्ष के नवंबर महीने तक यात्री यातायात से 1620.11 करोड़ रुपए की आय प्राप्त हुई. यह आय पिछले वर्ष के नवंबर माह तक प्राप्त आय की तुलना में लगभग दोगुनी (Increase in income of East Central Railway) है, जबकि सिर्फ नवंबर, 2021 में यात्री यातायात से 224.05 करोड़ रुपए प्राप्त हुए. यह पिछले वर्ष की समान अवधि अर्थात नवंबर, 2020 में यात्री यातायात से प्राप्त आय 119.53 करोड़ रुपए की तुलना में 87.44 प्रतिशत अधिक है.