पटना: चुनावी माहौल में लगातार बयानबाजी तेज हो रही है. नेता खुद को एक-दूसरे से बेहतर साबित करने में लगे हैं. सभी दलों ने आक्रमक रवैया अपना लिया है. राजद नेता आलोक मेहता ने इसी क्रम में राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए एनडीए समेत नीतीश कुमार को कटघरे में खड़ा किया है.
उन्होंने कहा है कि राज्य में अपराधी कोहराम मचा रहे हैं और एनडीए के नेता चुनाव प्रचार में लगे हैं, यह दुर्भाग्य की बात है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए नेताओं के पास कोई मुद्दा नहीं है तो वह चुनाव के समय में लोगों को शहीदों के नाम गिनवा रहे हैं, बॉर्डर दिखा रहे हैं.
'हिम्मत है तो नोटबंदी और जीएसटी के नाम पर BJP मांगे वोट'
आलोक मेहता ने कहा है कि राज्य में अपराधी कोहराम मचा रहे हैं और एनडीए के नेता चुनाव प्रचार में लगे हैं, यह दुर्भाग्य की बात है.
बार्डर के नाम पर मांग रहे हैं वोट
सत्तापक्ष पर हमला करते हुए राजद नेता आलोक मेहता ने कहा कि यह बहुत विडंबना की बात है कि जिन लोगों की आजादी की लड़ाई में कोई भूमिका नहीं थी आज वह राष्ट्रभक्ति दिखा रहे हैं. मौके पर उन्होंने राष्ट्रवाद के नारे की आड़ में एनडीए के नेताओं पर जमकर भड़ास निकाला. आलोक मेहता ने कहा कि इस बार के चुनाव में जनता एनडीए को सबक सिखाएगी कि मुद्दा क्या होता है और नारा क्या होता है?
कहा- जनता को शहीदों का मुंह न दिखाओ
उन्होंने एनडीए को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि यदि उनमें हिम्मत है तो नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर चुनाव लड़कर दिखाए. जनता को शहीदों का मुंह ना दिखाए.